Breaking News

#हरदोई:- महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी संस्थाओं के आस-पारस पुलिस एवं प्रशासन के कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी/ जिलाधिकारी#


#हरदोई:- महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी संस्थाओं के आस-पारस पुलिस एवं प्रशासन के कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी/ जिलाधिकारी#

#छात्रायें एवं महिलायें को सोशल मीडिया पर सर्तकता बरते/ अनुनय झा#

#प्रवेश द्वारा पर सीसी टीवी कैमरें लगवाये और संस्थान में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण रजिस्टर में रखें/ अशोक कुमार मीणा#

#हरदोई:- मिशन शक्ति 0.5 के अन्तर्गत महिला सशक्तीकरण पर स्वामी विवेकानन्द सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी में उपस्थित कालेजों के प्रबंधको, उद्यमियों, तथा नर्सिग होम संचालकों आदि से कहा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी संस्थाओं के आस-पारस पुलिस एवं प्रशासन के कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी और छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए रणनीति बनाकर कार्यवाही की जायेगी#

#जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रायें एवं महिलायें को सोशल मीडिया पर सर्तकता बरते विभिन्न संस्थाओं के आने-जाने वाली खराब सड़कों की मरम्मत कराकर यातायात सुगम बनाया जायेगा। उन्होने स्कूल/कालेज के प्रबंधको से कहा कि विद्यालय में आने वाली छात्राओं की उपस्थित पर विशेष ध्यान दें। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने समस्त स्कूल, कालेज प्रबन्धकों एवं लघु व मध्यम उद्योग के स्वामियों के कहा कि सभी अपनी संस्थाओं के प्रवेश द्वारा पर सीसी टीवी कैमरें लगवाये और संस्थान में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण रजिस्टर में रखें। उन्होने कहा कि महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिबद्व है और छात्राओं एवं महिलाओं से अगर किसी द्वारा आशोभनीय व्यवहार किया गया तो उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी विरा प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी सहित स्कूल, कालेज के प्रबन्धक, उद्यमी, आशा, एएनम एवं काफी संख्या में छात्रायें आदि उपस्थित रहे#

No comments