Breaking News

#हरदोई:- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती नें कुछ इस अंदाज में की खरीददारी कि गरीब दुकानदारों की आँखों में आ गई चमक#


#हरदोई:- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती नें कुछ इस अंदाज में की खरीददारी कि गरीब दुकानदारों की आँखों में आ गई चमक#

#हरदोई: की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती। बड़े ओहदे पर आसीन लोग अमूमन अपने नौकर या चमचों से सामान मंगा लेते हैं। पर यह क्या हरदोई की जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बाजार में दीवाली का सामान खरीदने निकल पड़ी। चूंकि लाल बत्ती की हैसियत वाले इस पद की महिला जनप्रतिनिधि को आम व्यक्ति की तरहँ खरीददारी करते देख दुकानदारों में ख़ुशी का माहौल छा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष नें पहले मिट्टी के दीपक व अन्य मिट्टी से निर्मित सामग्री खरीदी, जिसके बाद सजावट का सामान ख़रीदा। उन्होंने छोटे दुकानदारों से आम जनता को सामान खरीदने की प्रेरणा दी, ताकि इनके घर भी रौशन हो सकें. इस दौरान उनके साथ अर्दली व सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे/ प्रेमावती "अध्यक्ष" जिला पंचायत#

No comments