Breaking News

#हरदोई:- कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महोदय की अध्यक्षता में धान खरीद कार्यशाला सम्पन्न हुई#


#हरदोई:- कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महोदय की अध्यक्षता में धान खरीद कार्यशाला सम्पन्न हुई#

#हरदोई: कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महोदय की अध्यक्षता में धान खरीद कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में सुश्री निहारिका जिला खाद्य विपणन अधिकारी, श्री आशीष मेहता सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, श्री अमित कुमार जिला प्रबन्धक पी०सी०यू०, श्रीमती ज्योति चौधरी मण्डी सचिव हरदोई, श्री सत्यम सिंह जिला प्रबन्धक यू०पी०एस०एस० के अतिरिक्त विपणन शाखा एवं समस्त कय एजेन्सीज के केन्द्र प्रभारी मौजूद रहे। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा धान कय केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थायें पूर्ण रखने के निर्देश समस्त केन्द्र प्रभारियों को दिये गये। इसके अतिरिक्त किसानों की सुख सुविधा, लघु व सीमान्त किसानों को खरीद में वरीयता देने के निर्देश दिये गये। कय केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप खरीद करने एवं पी०एफ०एम०एस० से सत्यापन के उपरान्त यथासम्भव 48 घण्टे के अन्दर भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त कय केन्द्र प्रभारी को समय से केन्द्र पर उपस्थित रहकर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश भी दिये गये#

No comments