#हरदोई:- एसडीएम ने एक माह से जारी सत्याग्रह को कराया स्थगित#
#हरदोई:- एसडीएम ने एक माह से जारी सत्याग्रह को कराया स्थगित#
#हरदोई: जनपद- के किसानों की दर्जनों मांगों को लेकर किसान जनशक्ति महासभा के बैनर तले कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के नीमडाडा गांव में जारी था सत्याग्रह। उपजिला अधिकारी हरदोई सदर से किसानों की बात न बनने की दशा में उग्र रूप ले चुका था सत्याग्रह। आज शाम पहुंची उप जिलाधिकारी संडीला ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला से की वार्ता। आश्वासन पश्चात स्थगित हुआ सत्याग्रह कार्यक्रम। सुरक्षा के दृष्टिगत बेनीगंज पुलिस रही मुस्तैद। इस दौरान संगठन के अनूप कुमार एवं संतोष कुमार वर्मा सहित सैकड़ों पदाधिकारी किसान रहे मौजूद#

No comments