#शाहजहांपुर:- एक हाथ खोया फ़िर भी हिम्मत नहीं हारे#
#शाहजहांपुर:- एक हाथ खोया फ़िर भी हिम्मत नहीं हारे#
#शाहजहांपुर: 1997 में हुए एक भयानक हादसे में राजेश कुमार पांडेय ने अपना एक हाथ खो दिया, लेकिन हिम्मत और जिम्मेदारी नहीं छोड़ी। आज भी शाहजहांपुर कलेक्टरेट गेट पर अपने होमगार्ड के पद पर डटे हैं। पूरी लगन, मुस्कुराहट और ईमानदारी के साथ। ना कभी शिकायत, ना कोई बहाना, सिर्फ कर्तव्यनिष्ठा और आत्मबल की मिसाल। स्थानीय लोग उन्हें कहते हैं – “राजेश जी से मिलकर समझ में आता है कि इंसान की असली ताकत उसके शरीर में नहीं, बल्कि उसके हौसलों में होती है#

No comments