#हरदोई:- दिवाली गंदगी वाली: घरों में सफाई…गांव की नालियों में कूड़े के ढेर, एडीओ ने नहीं उठाया फोन#
#हरदोई:- दिवाली गंदगी वाली: घरों में सफाई…गांव की नालियों में कूड़े के ढेर, एडीओ ने नहीं उठाया फोन#
#हरदोई: कोथावां विकास खंड की अटिया मझिगवां में दिवाली पर नालियों में गंदगी और कीचड़ का अंबार लगा है, जबकि स्वच्छता पखवाड़ा समाप्त हो चुका है। लामबंद ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदारों ने कागजों में सफाई दिखाई, जबकि हकीकत में नालियां चोक हैं और सफाई व्यवस्था ठप है। वहीं दिवाली को लेकर घरों में सजावट, रोशनी और साफ-सफाई चल रही है पर अटिया मझिगवां में गंदगी पसरी है। ऐसे में वहां लोग अपने घरों के बाहर बजबजाती नालियों के बीच त्योहार मनाने पर मजबूर हैं। ये हालत तब है जब स्वच्छता पखवाड़ा बीत गया है और संचारी रोग अभियान जारी है। गांवों में नालियां पूरी तरह से चोक पड़ी हैं। जिम्मेदारों ने कागजों में गांवों को साफ दिखाकर लाखों रुपये का खर्च बताकर वाहवाही लूट ली लेकिन हकीकत में सफाई व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। द टेलीकास्ट की टीम ने गांव में सफाई की पड़ताल की, तो हकीकत सामने आ गई#

No comments