#हरदोई:- मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियाँ, फर्जी प्रधान बनकर लूटपाट में जुटे मंडल अध्यक्ष#
#हरदोई:- मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियाँ, फर्जी प्रधान बनकर लूटपाट में जुटे मंडल अध्यक्ष#
#हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार- के भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावों को हरदोई जनपद की ग्राम पंचायत ओदरा नेबलिया (ब्लॉक सुरसा) में खुलेआम चुनौती दी जा रही है। जहाँ एक कथित फर्जी प्रधान द्वारा विकास कार्यों में लाखों रुपये के घोटाले का आरोप सामने आया है#
#स्थानीय ग्रामीणों– पिंकू दीक्षित, रामलखन, माता प्रसाद आदि ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर अब तक 15 से अधिक बार शिकायतें जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक की हैं, लेकिन सत्ताधारी पक्ष के दबाव में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही#
#मनरेगा, इंटरलॉकिंग व हैंडपंप रिबोर कार्यों में भारी अनियमितता#
#ग्राम पंचायत में मनरेगा, राज्य वित्त आयोग, पंद्रहवें वित्त आयोग व अन्य मदों से कराए जा रहे विकास कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार की बू आ रही है#
#रामविलास से रामसेवक तक बन रही नाली में पुरानी ईंटें, घटिया मसाला, व पीला दोइम (घटिया गुणवत्ता की ईंट) का उपयोग खुलेआम हो रहा है#
#नाली व इंटरलॉकिंग में सीमेंट और मौरंग की मात्रा कम, जबकि बालू का अत्यधिक प्रयोग किया गया है#
#निर्माण में रोड़ी का प्रयोग तक नहीं किया गया, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं#
#स्थल निरीक्षण के दौरान एडीओ आईएसबी व एडीओ एमआई ने मौके पर शिकायत को सही पाया, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई#
#फर्जी बिल व अधूरे कार्य#
#पंचायत में हैंडपंप रिबोर व मरम्मत के नाम पर फर्जी बिल लगाकर भुगतान कर दिया गया है#
#5 सोलर लाइट की खरीद में से सिर्फ दो ही मौके पर लगी मिलीं, बाकी तीन गायब हैं – जो घोटाले की पुष्टि करते हैं#
#प्रधान के नाम पर मंडल अध्यक्ष कर रहे कब्जा#
#सूत्रों की मानें तो वर्तमान प्रधान ठाकुर प्रसाद कुशवाहा हैं, लेकिन कार्य संचालन पर कथित रूप से एक राजनीतिक मंडल अध्यक्ष का कब्जा है, जो प्रधान बनकर कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं#
#ग्राम पंचायत सचिव का कहना है कि, "हमें अभी सुनने में आया है, मौका देखकर जांच करेंगे", जो यह दर्शाता है कि पंचायत स्तर पर भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है#
-----------------------------------------------
#अब तक निष्क्रिय जांच एजेंसियां, सवालों के घेरे में प्रशासन#
#स्थानीय अधिकारियों – वीडीओ, एडीओ, सचिव – सभी की चुप्पी यह दिखाती है कि प्रशासन पर राजनीतिक दबाव का प्रभाव है, और भ्रष्टाचार की जांच सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है#
----------------------------------------------------
1. सीबीआई या स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराई जाए#
2. दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए#
3. वास्तविक प्रधान को कार्यभार दिलाया जाए, और फर्जी प्रतिनिधित्व पर सख्त कार्यवाही हो#
#हरदोई:- सुरसा ब्लॉक- ओदरा नेबलिया ग्राम पंचायत#

No comments