Breaking News

#हरदोई:- स्वदेशी उत्पादों, कौशल विकास, हरित सौर व जैविक ऊर्जा के प्रयोग करें/ प्रेमावती#


#हरदोई:- स्वदेशी उत्पादों, कौशल विकास, हरित सौर व जैविक ऊर्जा के प्रयोग करें/ प्रेमावती#

#पंचायती राज संस्थाए एवं नगरीय निकाय अपने संसाधनों से आय के साधन बढ़ानें पर दें जोर सुझाव दें: सीडीओ#

#हरदोई: जिला पंचायत हरदोई में अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक एवं विकसित उत्तर प्रदेश/2047 समृधि का शताब्दी पर्व महाभियान पर संगोष्ठी सपन्न हुई।संगोष्ठी कार्यक्रम में श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा अध्यक्ष, अध्यक्ष, जिला पंचायत, श्रीमती सान्या छाबडा, मुख्य विकास अधिकारी, प्रदीप कुमार गुप्त, अपर मुख्य अधिकारी एवं जिला पंचायत के सदस्य सर्वेन्द्र कुमार गुप्ता, नीलकमल, रमेश सिंह, राममूर्ति राठौर, दीनदयाल वर्मा, ललित, नन्हें लाल, रवि वर्मा, ओम प्रकाश अर्कवंशी एवं श्रीमती पुष्पादेवी देवी आदि ने विकसित उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश पर अपने सुझाव रखे। #सीडीओ सान्या छाबडा ने कहा कि विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित हरदोई में आप सभी जनप्रतिनिधियों का योगदान है। पंचायती राज संस्थाए एवं नगरीय निकाय अपने संसाधनों से आय के साधन बढ़ाये जाने हेतु अपने सुझाव दें। जिससे जनपद के विकास व जिला पंचायत की आय के सुझावों की जो पत्रिका बनेगी उसमें आपके सुझाव संकलित किये जाएगें। चिन्हित 12 सेक्टरों पर आपके सुझाव आंमत्रित हैं#

#प्रदीप कुमार गुप्त अपर मुख्य अधिकारी ने विकसित उत्तर प्रदेश 2047-आत्मनिर्भर जिला पंचायत विषय पर जिला पंचायत हरदोई को स्वयं के अपने संसाधनों से आय अर्जित करने हेतु गोष्ठी में सुझाव दिये, जिसमें मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत नगरीय सीमा के समीप ग्राम पंचायतों के तालाबों को जिला पंचायत के पक्ष में हस्तान्तरित कर अमृत सरोवर के रूप में विकसित कर पर्यटन के उद्देश्य से पर्यटकों के लिये मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराते हुये उन पर टिकट, शुल्क, नीलामी की धनराशि से आय अर्जित की जा सकती है। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत की रिक्त भूमि पर शांपिंग काम्प्लेक्स / दुकानों का निर्माण कराकर प्रतिमाह किराये पर आवंटन कर तथा जिला पंचायत की भूमि पर बारातघर का निर्माण कराकर प्रति आयोजन से शुल्क निर्धारित कर आय अर्जित की जा सकती है। जिला पंचायत द्वारा निर्मित मार्गों के किनारे सागौन प्रजाति के वृक्ष रोपित कर बृक्षों की निर्धारित आयु पूर्ण होने पर उनके बिकय से भी आय अर्जित होगी। अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसायियों पर सम्पत्ति एवं विभव कर की अधिकतम सीमा 06 हजार रुपये है, जिसमें वृद्धि की जा सकती है तथा सार्वजनिक मार्गों के किनारे रोड पटरी पर लगने वाली सामान्य हाट बजारों को नीलाम कर आय अर्जित की जा सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कम्पनियों द्वारा स्थापित किये जाने वाले सिंगनल टावरों से लाईसेंस शुल्क तथा जिला पंचायत की अनुपयोगी भूमि पर सोलर सिस्टम प्लांट लगाकर विद्युत उत्पादन कर विद्युत विभाग को बिक्रय कर जिला पंचायत को आय अर्जित होगी। जिससे जिला पंचायत का विकास होगा एवं वह आत्मनिर्भर बनेगी#

#बैठक में उपस्थित जिला पंचायत के सदस्यगणों, मुख्य विकास अधिकारी एवं पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुये श्रीमती प्रेमावती अध्यक्ष जिला पंचायत ने संगोष्ठी में सुझाव देते हुये कहा कि वोकल फार लोकल और स्वदेशी उत्पादों व कौशल विकास, हरित सौर व जैविक ऊर्जा के प्रयोग को प्रोत्साहन देने तथा कृषि व तरूपालन एवं नवीनतम तकनीक का समावेश, महिलाओं व युवाओं को उद्यमिता और शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने, शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को अन्तिम पायदान तक पहुंचाने पर बल दिया। प्रधान मत्रीं नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग दर्शन में वर्ष 2047 तक विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाने के लिये सभी  सदस्यगणों एवं अधिकारियों के जो सुझाव आज इस संगोष्ठी में प्राप्त हुये हैं। वह निश्चित रूप से जनपद एवं जिला पंचायत को आत्मनिर्भर बनायेगें। विकसित उत्तर प्रदेश बनाने के लिये मुख्यमंत्री की इस समृधि के शताब्दी पर्व महाभियान पर एक विजन डाक्यूमेंट का निर्माण कराये जाने का भी निर्णय लिया गया है। जिसमें कृषकों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, मीडिया बन्धुओं से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं#

#विकसित उत्तर प्रदेश महाभियान की इस संगोष्ठी में प्राप्त सुझावों से मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना सिद्ध होगी। अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती ने कहा कि जिला पंचायत हरदोई जनहित में विकास के पथ पर अनवरत अग्रसर है। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की संचालित योजनाओं को समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्ति तक पहुँचा है। नये जीएसटी सुधार से दरों में कमी होने से इसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिलेगा। जिससे आमजन लाभान्वित होगा। संगोष्ठी कार्यक्रम एवं बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री पीके वर्मा, पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमती प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी, अशोक कुमार मौर्य परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि तथा जिला पंचायत सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया#

No comments