#हरदोई:- ऑनलाइन डांस कंपीटिशन को लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह#
#हरदोई:- ऑनलाइन डांस कंपीटिशन को लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह#
#हरदोई: की प्रमुख सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था एक बार फिर से लेकर आई है निःशुल्क ऑनलाइन डांस कंपीटिशन “हरदोई डांस 2.0#
#हरदोई: ऑनलाइन डांस कंपीटिशन हरदोई को लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह व जोश दिखाई पड़ रहा है और प्रतिभागी निरंतर इस ऑनलाइन डांस कंपीटिशन के माध्यम से अपनी नृत्य कला पर अपनी दमदार प्रस्तुतिया दे रहे है। संस्था के मुख्य संयोजक गौरव अग्रवाल व सुनील त्रिवेदी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस बार ऑनलाइन डांस कंपीटिशन को एक अलग प्रारूप दिया गया है जिसमे प्रतिभागी को प्रतिभाग करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस बार प्रतिभागियों को यूट्यूब या स्पॉटिफ़ाई म्यूजिक ऐप से “भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई” गाने को प्ले करके उस पर अपनी डांस की परफॉर्मेंस देनी होगी और उसका वीडियो बनाकर संस्था के व्हाट्सएप नंबर 9236972408 पर भेजना होगा। एक महीने तक लगातार चलने वाले इस ऑनलाइन डांस कंप्टीशन में विजेताओं का निर्णय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक रविवार को होगा और प्रत्येक रविवार एक सर्वश्रेष्ठ विजेता को मिलेगा आकर्षक गिफ्ट हैंपर। जजेज की भूमिका में बालीवुड के प्रमुख कोरियोग्राफर श्रीमती रानू मिश्रा व दिल्ली से श्रीमती गुंजन अग्रवाल रहेंगे#
#प्रतियोगिता के संयोजक अमन सिंह ने बताया कि प्रतिभागी को अपने वीडियो केवल ऊपर दिए गए नंबर पर भेजने है किसी फेसबुक या इंस्टाग्राम या अन्य किसी सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं कर सकता है। ऑनलाइन डांस कंपीटिशन में प्रतिभाग करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। यदि प्रतिभागी को “भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई” गाना यूट्यूब या स्पोटिफ़ाई से प्ले करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो वो उपरोक्त दिए गए नम्बर पर व्हाट्सएप मैसेज कर गाना अपने व्हाट्सएप पर मंगवा सकता है। इस ऑनलाइन कंपीटिशन के जरिये हरदोई की धार्मिक भाव को जन जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न धार्मिक संगठनों ने संस्था को पूर्व शुभकामनाएं दी है। फ़ाइनल राउंड के प्रतिभागियों को हरदोई खादी युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा एव सम्मानित किया जायेगा/ भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई” के गाने का यूट्यूब का ये है लिंक# https://youtu.be/fjvXKfB1U6o?si=2fFFjAwy3-jd_6x9


No comments