Breaking News

#हरदोई:- नशेड़ी पर नाबालिक लड़की के कपड़े फाड़ने का आरोप, माँ नें की शिकायत#


#हरदोई:- नशेड़ी पर नाबालिक लड़की के कपड़े फाड़ने का आरोप, माँ नें की शिकायत#

#हरदोई: पिहानी थानाक्षेत्र में नाबालिक लड़की के कपड़े फाड़ने व उसके साथ बदनियती से छूने व छेंड़खानी की शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि गांव का ही 45 वर्षीय सुनील शराब के नशे में था, जिस कारण पहले उसने गाली गलौज किया, फिर घर के बाहर खड़ी नाबालिक लड़की के कपड़े फाड़ दिए, पीड़िता की माँ नें सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है#

#घटना पिहानी थानाक्षेत्र के मंसूरनगर गांव की है, आरोप है कि दीवाली के एक एक दिन पूर्व जब नाबालिक लड़की अपने घर के बाहर बैठी थी तभी गांव निवासी सुनील शराब के नशे में वहाँ आ गया, और लड़की की माँ को गाली गलौज करने लगा। जब लड़की नें मना किया तो उसे कपड़े फाड़ दिए और उसे पकड़ कर बदनियती से छूने लगा। लड़की रोने चिल्लाने लगी तब उसकी माँ नें नशेड़ी को दरवाजे से भगाया। पूरे मामले की शिकायत करते हुए पीड़िता की माँ नें न्याय की गुहार लगाई है#

No comments