Breaking News


#मध्यप्रदेश:- गजब.. IAS महोदय ने 10 करोड़ की घूस लेकर 51 करोड़ का जुर्माना केवल 4 हजार में खत्म कर दिया गया#

मध्यप्रदेश: यह महान कारनामा मध्यप्रदेश के IAS अफसर डॉ. नागार्जुन गौड़ा ने। पाथ इंडिया कंपनी जो हाईवे निर्माण कर रही थी, उसने बिना अनुमति के 60 फीट खुदाई कर दी#

#इलाका तालाब में बदल गया। ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप धरना दिया। 2023 में जांच में भारी गड़बड़ी पाई गई और अवैध खनन के चलते कंपनी पर 51 करोड़ का जुर्माना लगाया गया#

#SDM गौड़ा ने पोस्टिंग मिलते ही जांच की। आरोप ज्यों के त्यों रहे, लेकिन जुर्माना घटाकर केवल 4 हजार कर दिया#

#अब हंगामा खड़ा हो गया है। एक्टिविस्ट आनंद जाट ने पूरे मामले को उजागर कर दिया है₹

No comments