Breaking News

#लखनऊ:- मंगेतर के साथ होटल में ठहरा था डॉक्टर, अचानक बिगड़ी तबीयत, हुई मौत#


#लखनऊ:- मंगेतर के साथ होटल में ठहरा था डॉक्टर, अचानक बिगड़ी तबीयत, हुई मौत#

#लखनऊ: राजधानी के भरतनगर स्थित एक होटल में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक डॉक्टर की मौत से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान 28 वर्षीय डॉ. फुज़ैल अहमद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सीतापुर सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार फुज़ैल चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके थे और इन दिनों लखनऊ के मदयगंज खदरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर मेडिकल पीजी की तैयारी कर रहे थे#

#बताया जा रहा है कि फुज़ैल शुक्रवार को एक युवती के साथ भरतनगर के होटल में ठहरे थे. यह युवती वही थी जिससे फुज़ैल का जल्द ही निकाह होने वाला था. इसी दौरान दोपहर में फुज़ैल की तबीयत अचानक बिगड़ गई. होटल स्टाफ की मदद से उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया#

#पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. डॉक्टरों ने मृतक का विसरा और हार्ट सुरक्षित रख लिया है, ताकि आगे की जांच में मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके. प्रारंभिक जांच में पुलिस को कमरे से स्टेरॉयड की गोलियां और इंजेक्शन मिले हैं, जिसके चलते ओवरडोज या दवा के रिएक्शन से मौत की आशंका जताई जा रही है#

No comments