Breaking News

#दिल्ली:- डीयू की छात्रा पर एसिड अटैक का मामला निकला सरासर फर्जी#


#दिल्ली:- डीयू की छात्रा पर एसिड अटैक का मामला निकला सरासर फर्जी#

#दिल्ली: यूनिवर्सिटी की छात्रा पर हुआ कथित एसिड अटैक पुलिस जांच में झूठा निकला। पूछताछ में छात्रा के पिता अकील खान ने कबूला कि तीन युवकों जितेंद्र, ईशान और अरमान को फंसाने के लिए उन्होंने बेटी के हाथों पर टॉयलेट क्लीनर डाला था। पता चला कि अकील पर जितेंद्र की पत्नी ने रेप का केस दर्ज कराया था, इसी से बचने के लिए उसने झूठी कहानी गढ़ी। CCTV, कॉल डिटेल और लोकेशन जांच में तीनों युवक निर्दोष साबित हुए। अकील का इन युवकों से प्रॉपर्टी विवाद भी था, परिवार ने बताया कि 2018 में अकील ने उन पर भी एसिड अटैक किया था। पुलिस अब अकील पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है#

No comments