Breaking News

#लखनऊ:- सेंट्रल कमांड लखनऊ में इन्फेंट्री दिवस पर विशेष सम्मान/ "अध्यक्ष" राहुल सिंह फौजी#


#लखनऊ:- सेंट्रल कमांड लखनऊ में इन्फेंट्री दिवस पर विशेष सम्मान/ "अध्यक्ष" राहुल सिंह फौजी#


#लखनऊ:- सेंट्रल कमांड लखनऊ में इन्फेंट्री दिवस पर विशेष सम्मान/ "अध्यक्ष" राहुल सिंह फौजी#


#लखनऊ:- सेंट्रल कमांड लखनऊ में इन्फेंट्री दिवस पर विशेष सम्मान/ "अध्यक्ष" राहुल सिंह फौजी#

#लखनऊ: सेंट्रल कमांड में इन्फेंट्री दिवस पर सूर्य ऑडिटोरियम में 14 राजपूत रेजीमेंट से सेवानिवृत्ति हवलदार राहुल सिंह फौजी जिला हरदोई को GOC इन सेंट्रल कमांड लेफ्टिनेंट जनरल के द्वारा सेवा में ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट सेवा एवं सेवा से रिटायर होने के बाद समाज में अच्छे कार्यों जैसे सेना में भर्ती कराने हेतु अकादमी का संचालन करना, गरीब बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग करना, मुफ्त मेडिकल कैंपों का आयोजन, ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करना, कोरोना कल में उत्कृष्ट कार्य करना ,भंडारों का आयोजन और सैनिकों के हित के लिए कार्य करना शिक्षा एवं नारी जागरूकता जैसे कार्य करना इन महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सम्मानित किया , वर्तमान में राहुल सिंह फौजी सरहद से समाज तक संस्था के संस्थापक एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत के सचिव के पद पर सेवारत हैं राहुल सिंह फौजी ने बताया कि उनकी बटालियन 14 राजपूत रेजीमेंट के सभी अधिकारी सरदार साहिबान एवं सभी जवानों एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह सम्मान प्राप्त हुआ ,उन्होंने हरदोई के सभी पूर्व सैनिकों को बधाई का पात्र बताया, इस प्रकार के सम्मान प्राप्त करने से राहुल सिंह फौजी ने हरदोई जिले का नाम रोशन किया है#

No comments