Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- योगी जी आपके शासन‌ सत्ता में ठेकेदारो का ये हाल है ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार पर जनहित में कडी़ कार्यवाही करें। एक नजर खबर इधर भी#


#हरदोई:- शाहाबाद- योगी जी आपके शासन‌ सत्ता  में ठेकेदारो का ये हाल है ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार पर जनहित में कडी़ कार्यवाही करें। एक नजर खबर इधर भी#

#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली क्षेत्र के नगलालोथू गांव में हर घर जल मिशन के तहत बनी पानी की टंकी का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया, जिससे दो मजदूर नीचे आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए#

#मजदूर बिना किसी सेफ्टी बेल्ट या सुरक्षा उपकरण के ऊंचाई पर रंगाई-पुताई का काम कर रहे थे#

#स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं ग्रामीणों ने घटिया निर्माण और लापरवाही को लेकर ठेकेदार व विभाग पर कार्रवाई की मांग की है#

#घटना ने एक बार फिर सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं#

No comments