#हरदोई:- इस सड़क को टू लेन घोषित कर भूल गई सरकार#
#हरदोई:- इस सड़क को टू लेन घोषित कर भूल गई सरकार#
#हरदोई: राजधानी लखनऊ से सटे हरदोई जनपद के सभी 08 एमएलए, 02 सांसद और एमलसी और डिप्टी सीएम सहित 03 मंत्री योगी सरकार में इस जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, पर फिर भी यहाँ ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बदहाल हैं, अब यहाँ की वे सड़कें भी अब दम तोड़ रही हैं जिन्हे 05 वर्ष पहले ही 02 लेन घोषित किया गया था। तस्वीर में दिख रहा ये मार्ग #सुरसा ब्लॉक का प्रमुख जिला मार्ग हैं, जो नेशनल हाइवे 731 को बघौली से सांडी में कटरा बिल्हौर हाइवे से जोड़ता हैं। इसकी कनेक्टिविटी कन्नौज, उन्नाव, सीतापुर व लखनऊ से सीधी हैं, जबकि निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से उक्त सभी जिलों को जोड़ने में यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा#
#यही कारण हैं कि विधायक प्रभाष कुमार की मांग पर सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या नें वर्ष 2020 में इसे 02 लेन बनाये जाने का आदेश दिया था। उप मुख्यमंत्री के आदेश पर लोक निर्माण विभाग के पत्र संख्या 636, दिनांक 20 दिसंबर 2020 को कुल 94 करोड़ 84 लाख 75 हजार का आगणन तैयार कर शासन को भेजा गया था। जिसके बाद वर्ष 2022 में सरकार तो फिर से बन गई, पर यह सड़क दोबारा नहीं बन सकी। सांडी से बघौली वाया सेमरा इस मार्ग की कुल लंबाई करीब 32 किलोमीटर है। जिसमें सेमरा से बघौली तक यह मार्ग पूरी तरहँ से जर्जर हो चुका है#
#तस्वीरें सुरसा ब्लॉक के पौथेपुरवा गांव के पास की हैं, जहाँ जहाँ एक डिग्री कॉलेज, कई अस्पताल, पुलिस सहायता केंद्र, कृषक समितियां, बाजार व बैंकों की लघु शाखाएं स्थापित हैं। जिस कारण आम जनमानस का यहाँ आवागमन अधिक रहता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि करीब डेढ़ दशक से भी अधिक समय से सड़क का निर्माण नही कराया गया है, हर साल मरम्मत के नाम पर धन डकार लिया जाता है, जबकि सड़कों से गड्ढे कभी नहीं भरे जाते। सबसे अधिक समस्या मरीजों के लिए होती है, ऐसी जर्जर सड़क पर बड़ी मुश्किल से एम्बुलेंस अस्पताल तक पहुंच पाती है, जबकि सड़क के गहरे गड्ढों की वजह से मरीज और अधिक बेहाल हो जाते हैं। बताया गया कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस मार्ग से इसीलिए गुजरते ही नहीं, ताकि कहीं कोई ग्रामीण उनसे सड़क के बारे में पूँछ न ले। बहरहाल सरकार द्वारा घोषित टू लेन इस सड़क पर चौड़ाई बढ़ाना व निर्माण तो दूर जिम्मेदारों नें कई सालों से मरम्मत तक नहीं कराई है। चौड़ीकरण की फ़ाइल, आगणन, एमएलए का पत्र, डिप्टी सीएम का आदेश सब कुछ ठंडे बस्ते में चला या#
#हरदोई: मीरा रोड टॉकीज रोड पर एक होटल के पास कल डाला चालक ने सामने से आ रहे हैं ऑटो को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे अतिक्रमण के रूप में डाली गई मौरंग में डाला को घुसा दिया जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया बताते हैं कि मौके पर मौजूद लोगों ने डाला चालक को ही यह कहते हुए पीट दिया कि चालक शराब के नशे में है जबकि डाला चालक का कहना है कि वह शराब नहीं पिए था वह तो दुर्घटना बचाने के लिए ही मौरंग की तरफ डाला मोड़ दिया था जिससे डाला रुक गया फिलहाल दुर्घटना बचने के बाद लोगों में मतभेद दिखा कुछ लोगों को कहना है कि चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया वहीं कुछ लोगों का कहना है कि चालक नशे में था इसलिए उसका वहां सड़क के किनारे पड़ी मौरंग में घुस गया वहीं कुछ लोगों का कहना था की सड़क के किनारे मौरंग अतिक्रमण कर डाली गई थी इस वजह से डाला मौरंग में घुसा फिलहाल जो भी हो दुर्घटना टलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है#
---------------------------------------------
#हरदोई:- स्वयंसेवकों का बस्तियों में निकला पथ संचलन, प्राकृति बचाने का संदेश#
#हरदोई: शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस बार नगर की सभी बस्तियों में पथ संचलन निकाला। आवास विकास कॉलोनी, रेलवेगंज, आजादनगर, ओम नगर, फल मंडी सहित कई जगह संचलन निकला। जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया#
#आवास विकास कॉलोनी में एकत्रीकरण के दौरान मुख्य वक्ता नगर कार्यवाह विनय पांडेय ने कहा कि आज से सौ वर्ष पूर्व डॉक्टर हेडगेवार ने जो बीज बोया था वह आज वट वृक्ष के रूप में स्थापित हो चुका है, लेकिन फिर भी हम स्वयंसेवकों को देश और समाज के लिए लगातार कार्य करते रहना है। हमारा लक्ष्य है प्रत्येक बस्ती और उप बस्ती में चरित्र निर्माण का केंद्र रूपी संघ की शाखा हो। संघ ने शताब्दी वर्ष पर पंच परिवर्तन का संकल्प लिया है, जिसको स्वयंसेवक पहले स्वयं आत्मसात करें फिर समाज में ले जाएं। पञ्च परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आज एकल परिवार बढ़ रहे हैं हम संकल्प लें कि एक वक्त का भोजन परिवार के सभी लोग एक साथ करें, समाज में बढ़ती वैमनस्यता को दूर समरस समाज की स्थापना करें#
#पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है हम लोग कम से कम एक पेड़ लगाएं और पांच वर्ष उसकी देखभाल का संकल्प लें। लगातार अनावश्यक रूप से जल का दोहन न हो। ऐसा प्रयास करें हमारे अंदर स्व का भाव जागृत हो और जितना हो सकें स्वदेशी का प्रयोग करें। नागरिक अनुशासन प्रत्येक व्यक्ति में होना चाहिए छोटी छोटी बातों को ध्यान रख एक अनुशासित समाज की स्थापना करें। इस मौके पर विभाग संपर्क प्रमुख राजेश चौहान, विभाग बौद्धिक प्रमुख संजीव खरे, भटके विमुक्त विकास परिषद् के ओम प्रताप सिंह, नगर संपर्क प्रमुख दिलीप सहित कई स्वयंसेवक और समाज के लोग मौजूद रहे#
----------------------------------------
#हरदोई:- मनुष्य ही नहीं यज्ञ से प्रत्येक जीव जंतु का होता है कल्याण: आचार्य आदर्श अवस्थी#
#हरदोई: श्री गायत्री महायज्ञ बुधवार कार्तिक कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से मंगलवार कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी तक श्री दुर्गा वेद वेदाङ्ग विद्यापीठ संस्कृत माध्यमिक विद्यालय धियर महोलिया हरदोई में किया जा रहा हैं। पूर्व सांसद स्व.ठा. धर्मगज सिंह सोमवंशी के पुत्र ठा. आशोक कुमार सिंह सोमवंशी व प्रमुख यजमान डॉ० प्रभात कुमार सिंह, व्यवस्थापक विशाल तिवारी हैं। पूजन के बाद अरणि मंथन व वेद मंत्रों के द्वारा अग्नि भगवान का प्राकटय् होगा। ऋषि मुनि पद्धति एवं प्राचीन परम्परा के अनुसार से अग्नि प्राकटय् होगा, जिसे शास्त्रों में बहुत ही श्रेष्ठ माना गया है। मानस में गोस्वामी जी वर्णन करते हैं अति संघर्षन जो कर कोई। अनल प्रगट चंदन ते होई#
#यज्ञ आचार्य आदर्श अवस्थी ने यज्ञ की महिमा का वर्णन करते हुए कहा यैज्ञो वै श्रेष्ठ़तमं कर्म यज्ञ श्रेष्ठ कर्मो मे भी श्रेष्ठ कर्म है "इसलिए हम सभी को यज्ञ करना चाहिए, जिससें प्रत्येक मनुष्य जीव-जन्तु का कल्याण होता हैं। इस अवसर पर यज्ञाचार्य आदर्श अवस्थी, रामहरी दीक्षित, सुशील मिश्रा, मनोज पाण्डे, राहुल अग्निहोत्री, प्रियांशु त्रिवेदी, अनूप द्विवेदी एवं विद्यालय के विद्यार्थीगण उपस्थित रहेंगे#
----------------------------------------
#पीलीभीत:- प्राचार्या पर अवकाश के प्रार्थना पत्र फेंकने का आरोप, शिक्षिकाओं नें की शिकायत#
#पीलीभीत: आर्य कन्या इंटर कॉलेज पीलीभीत की प्राचार्या की मनमानी सिर चढ़कर बोल रही हैं, जिस कारण कॉलेज स्टॉफ बेहद परेशान हैं, हद तो तब हो गई जब विद्यालय की दो वरिष्ठ शिक्षिकाओं विद्योतमा मिश्रा व कविता रानी नें अहोई अष्टमी के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया और प्राचार्या नें उनके प्रार्थना पत्र कक्ष के बाहर फेंककर जलील किया। हालांकि माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों के लिए उक्त विशेष अवकाश की व्यवस्था हैं। किंतु प्राचार्या की मनमानी के कारण न केवल शिक्षक स्टॉफ का बल्कि अन्य कर्मचारियों का लगातार शोषण किया जा रहा है#
#शिक्षिकाओं नें बताया कि अहोई अष्टमी को एक दिवसीय अवकाश प्रदान किए जाने के प्रार्थना पत्र को प्राचार्या श्रीमती सुमन देवी ने हवा में लहराते अवकाश प्रार्थना पत्र को विद्यालय के बाहर कूड़े में फेंक दिए और कहा को कोई अवकाश नहीं दिया जायेगा, जबकि निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी सूची में कोई 02 अवकाश प्राप्त करने हेतु अनुमति है। प्रिंसिपल अपनी मनमानी पर उतारू हैं आए दिन टीचर्स, अभिभावकों, चतुर्थ श्रेणी स्टाफ से अनर्गल शब्दावली का प्रयोग करती रहती है जिसकी शिकायत समय समय पर प्रबंधतंत्र से की जाती रही है, लेकिन परिणाम शून्य ही रहता है, जिस कारण आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षकों व कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा#
------------------------------------------
#हरदोई:- बिटिया ने बढ़ाया जिले का गौरव, मंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र#
#हरदोई: नगर के तिवारी प्रिंटर्स के नाम से विख्यात उत्तम कुमार तिवारी की पुत्री दीक्षा तिवारी को एमबीबीएस करने के बाद शाहजहांपुर के स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति मिली है उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया दीक्षा तिवारी ने अंडर सीएमओ शाहजहांपुर में ज्वाइन किया उनकी जॉइनिंग से खुशी की लहर दौड़ गई अभिनंदन गुप्ता ने दीक्षा तिवारी की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि दीक्षा दीदी ने हमारे मोहल्ले का नाम रोशन किया है वही अस्मिता ने कहा कि दीक्षां तिवारी की नियुक्ति जिले को गौरवान्वित करने वाली बात है फिलहाल हरदोई की इस बिटिया ने स्वास्थ्य विभाग में झंडा गडकर हरदोई जिले का गौरव बढ़ाया है#

No comments