Breaking News

#लखनऊ:- यूपी- में 04 दिन तक नही हो सकेगी ज़मीन की रजिस्ट्री#


#लखनऊ:- यूपी- में 04 दिन तक नही हो सकेगी ज़मीन की रजिस्ट्री#

#लखनऊ: उत्तर प्रदेश- के सभी जिलों में 8 नवंबर से 11 नवंबर तक (4 दिन ) जमीनों की रजिस्ट्री का काम नही होगा। उत्तर प्रदेश महानिरीक्षक निबंधन IAS नेहा शर्मा ने इस महत्वपूर्ण आदेश को सभी सहायक महानिरीक्षक निबंधन को भेजे गये पत्र में बताया है कि स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल हेतु NIC द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड NGC पर ट्रांसफर किए जाने के लिए ऑनलाइन लेख पत्र पंजीकरण और उन आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा#

No comments