Breaking News

#हरदोई:- रिश्वत के लिए फर्जी नोटिस जारी कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी! ऑनलाइन रिपोर्ट में हुआ खुलासा#


#हरदोई:- रिश्वत के लिए फर्जी नोटिस जारी कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी! ऑनलाइन रिपोर्ट में हुआ खुलासा#

#निरीक्षण के नाम पर एआरपी फंसा रहे शिकार#

#हरदोई' बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए एक और करनामा सामने आया है। मामला विकास खंड भरावन का है। यहां एआरपी शुभम तिवारी द्वारा इसी माह की 18 तारीख को एक विद्यालय का पर्यवेक्षण बकायदा ऑनलाइन पोर्टल पर किया गया, उसके बावजूद विद्यालय के सभी शिक्षकों को विद्यायल में खामियां एवं अनुपस्थित दिखाकर खंड शिक्षा अधिकारी भरावन के माध्यम से कार्यालय नोटिस दिलवा दिया गया कि विद्यालय में इतनी अव्यवस्था पाई गई और सभी स्टॉफ अनुपस्थित पाए गए जिसके चलते पर्यवेक्षण नहीं किया जा सका, जबकि ऑनलाइन पोर्टल पर पर्यवेक्षण भी किया गया और उसमें संबंधित शिक्षकों को उपस्थित दिखाकर उसकी रिपोर्ट जिला परियोजना कार्यालय एवं राज्य परियोजना कार्यालय को भी भेजी गई, जिसमें सब सही पाया गया#

#अब ऐसे में सवाल उठता है कि एक तरफ एआरपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पर्यवेक्षण दिखा रहे हैं, हालांकि उसमें भी कई खामियां हैं जैसे कि राज्य स्तर से साफ साफ निर्देश हैं कि किसी भी विद्यालय में पर्यवेक्षण 2 घंटे यानी 120 मिनट से कम नहीं होना चाहिए लेकिन उसके बावजूद धरातल पर इसका कोई असर दिखता नजर नहीं आता। दूसरी तरफ खंड शिक्षा अधिकारी भरावन अपने कार्यालय पत्रांक द्वारा जारी पत्र में शिक्षकों को नोटिस दे रहे हैं कि इतनी खामियां मिली और आप सब अनुपस्थित मिले, जिसके चलत ते विद्यालय का पर्यवेक्षण नहीं किया जा सका और आप सभी अपना स्पष्टीकरण उनके कार्यालय पर उपलब्ध कराएं#

#हालांकि वैसे इस उत्पीड़न के पीछे का कारण भले ही पता न चल पाता पर अब ऑनलाइन रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें सब गुणवत्तापूर्ण है, जबकि इसी विषय में खामियाँ दर्शाकर शिक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा जा चुका है। इस सम्बन्ध में शिक्षकों का कहना है अगर वे इस शोषण का विरोध करें तो उन्हें विद्यालय निरीक्षण के नाम पर डराया जाता और अगर वो शांति से निपटाएं तो रिश्वत से ही स्पष्टीकरण देकर मामला निपटाया जा सकता है#

No comments