Breaking News

हरदोई:- में नए आपराधिक कानूनों पर जन-जागरूकता गोष्ठी आयोजित#


#हरदोई:- में नए आपराधिक कानूनों पर जन-जागरूकता गोष्ठी आयोजित#

#हरदोई: नए आपराधिक कानून के प्रति जन-जागरूकता अभियान 2.0 के अंतर्गत पुलिस लाइन हरदोई में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने की, जबकि संयुक्त निदेशक अभियोजन हरदोई (एसपीओ) विशेष रूप से उपस्थित रहे#

#कार्यक्रम में जनपद के संभ्रांत नागरिकों, अधिवक्ताओं एवं पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी के दौरान नए आपराधिक कानूनों के प्रमुख प्रावधानों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा जनसामान्य को कानून की जानकारी से लाभान्वित करने पर बल दिया गया#

#अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने कहा कि नए कानून समाज में न्याय प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाएंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे इस जन-जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग करें ताकि आमजन को नए प्रावधानों की जानकारी समय पर प्राप्त हो सके#

#संयुक्त निदेशक अभियोजन हरदोई ने कहा कि इन नए कानूनों के तहत न्याय प्रणाली में कई सकारात्मक परिवर्तन किए गए हैं, जिनसे पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सकेगा। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व नागरिकों ने अपने विचार साझा करते हुए कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में प्रशासन के प्रयासों की सराहना की#

No comments