Breaking News

#लखीमपुर:- एसआईआर फार्म भरना जरूरी वरना नहीं कर पाएंगे मतदान#


#लखीमपुर:- एसआईआर फार्म भरना जरूरी वरना नहीं कर पाएंगे मतदान#

#लखीमपुर: और #हरदोई जनपद में एसआईआर फार्म बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर भरवाए जा रहे हैं। बीएलओ लगातार मतदाताओं से संपर्क साधकर उनका फार्म पूरा करवा रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो इस प्रक्रिया को गंभीरता से नहीं ले रहे#

#यही वे लोग हैं जो मतदान के दिन जब वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं पाते, तो बाहर खड़े होकर गालियां बकते हुए निकल जाते हैं और आरोप लगाते हैं कि “फला व्यक्ति ने मेरा वोट कटवा दिया#

#जब इस समय बीएलओ आपके दरवाजे पर आकर फार्म भरवा रहे हैं, तो इसमें सहयोग करने में क्या दिक्कत है? कई लोग यह कहते भी सुनाई देते हैं कि “एसआईआर फार्म प्रधान खुद भरवाएंगे या पंचायत चुनाव के समय भरेंगे#

#लेकिन यह सोच पूरी तरह गलत है#

#बीएलओ का काम ही मतदाता सूची को अपडेट करना है, और यदि आपने समय पर एसआईआर फार्म नहीं भरा, तो आने वाले चुनाव में आपका नाम वोटर लिस्ट से गायब हो सकता है#

#इसलिए जिम्मेदार नागरिक बनें, बीएलओ के सहयोग से समय पर एसआईआर फार्म भरें और अपने वोट के अधिकार को सुरक्षित रखें#

No comments