#हरदोई:- जाँच में फर्जी पाई गई प्रधानाध्यापक के विरुद्ध शिकायत, मानहानि की होगी कार्यवाही#
#हरदोई:- जाँच में फर्जी पाई गई प्रधानाध्यापक के विरुद्ध शिकायत, मानहानि की होगी कार्यवाही#
#हरदोई: पीएम श्री विद्यालय मुजाहिदपुर ब्लॉक बावन के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध की गई शिकायत जांच में शिकायत फर्जी पाई गई। विद्यालय के अभिभावकों नें एक स्वर में प्रधानाध्यापक के पक्ष में अपनी बात रखी और बच्चों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बारे में जाँच अधिकारी को अवगत कराया। इस दौरान शिक्षा का स्तर परखने के लिए बच्चों से कई कठिन सवाल जवाब पूछे गए, जिसका उत्तर संतोषजनक रहा। वहीं अभिभावकों नें भी प्रधानाध्यापक के पक्ष में अपने अपने बयान दर्ज कराए हैं। बीईओ नें जाँच रिपोर्ट उच्च अधिकारी को सौंप दी है, जिसमें किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी#
#दरअसल बावन ब्लाक के पीएम श्री विद्यालय मुजाहिदपुर के प्रधानाध्यापक हेमंत पाण्डेय के विरुद्ध आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता मुजाहिदपुर निवासी संदीप पुत्र रामभरोसे का आरोप था कि प्रधानाध्यापक नशे की हालत में विद्यालय पहुंच कर वहां का शैक्षिक वातावरण खराब कर रहें है, साथ ही बाहरी लोगों को विद्यालय बुलाया जाता है, राजनैतिक चर्चाएं की जाती है। और बच्चों को कभी कुछ पढ़ाया नहीं जाता है। पूरे मामले की जांच बीईओ बावन प्रभाष कुंवर श्रीवास्तव को सौंपी गई। बीईओ बावन बीते 30 अक्टूबर को जाँच करने विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होने बच्चों से बारी-बारी बातचीत की, अभिभावकों में महिपाल, गंगाचरण, वंदना, रामरानी, मंशा देवी, नीरा व रजनीश से हर तरह से बात की, लेकिन किसी ने भी प्रधानाध्यापक हेमंत पाण्डेय को गलत नहीं बताया, बल्कि कहा कि उनके आने से विद्यालय का शैक्षिक स्तर बेहतर हुआ है, बच्चों को सारी सुविधाएं मिल रहीं है, पूरी ईमानदारी से सरकारी योजनाएं विद्यालय में लागू की जाती है#
#यही नहीं साथ ही बताया कि उक्त विद्यालय सीसीटीवी कैमरों से लैस है, जिससे स्कूल की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है, ऐसे में केवल प्रधानाध्यापक की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से रंजिशन शिकायत दर्ज कराई गई है। जाँच में यह भी बताया गया है कि जब शिकायतकर्ता को जाँच के दौरान मौके पर बुलाया गया तो वह आने से मुकर गया और खुद को दिल्ली में होना बताया है। इस सम्बन्ध में प्रधानाध्यापक हेमंत पाण्डेय का कहना है कि फर्जी शिकायत से न केवल उनकी छवि बल्कि बेसिक शिक्षा विभाग की भी छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया है, उन्होंने मानहानि की नोटिस भेजकर शिकायतकर्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की बात कही है#

No comments