Breaking News

#हरदोई:- डॉ. भीमराव आंबेडकर सामुदायिक केंद्र विभागीय अनदेखी से बदहाल#


#हरदोई:- डॉ. भीमराव आंबेडकर सामुदायिक केंद्र विभागीय अनदेखी से बदहाल#

#हरदोई: केंद्र एवं प्रदेश सरकार ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। पर जिले के जिम्मेदार इसको लेकर बेपरवाह हैं। इनकी लापरवाही के चलते लाखों की लागत से बना डॉ. भीमराव आंबेडकर सामुदायिक केंद्र देखरेख के अभाव में बदहाल हो गया है। भवन का निर्माण पूरा होने के बाद आज तक उसका ताला ही नहीं खुला। #कोथावां ब्लॉक क्षेत्र के गांव बैरागीखेड़ा में प्रसूता महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण की सुविधा के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर सामुदायिक केंद्र बना है#

#विभागीय अनदेखी के चलते बसपा शासन के बाद से ही यह बंद पड़ा है। भवन का जर्जर गेट इस बात की गवाही दे रहा है कि इसका कोई पुरसाहाल नहीं है। स्थानीय लोगों के बताए मुताबिक बसपा शासन काल में अंबेडकर ग्राम का चयन हुआ था योजना में प्रावधान था कि चयनित अंबेडकर गांव में स्वास्थ्य सुविधा के लिए मिनी अस्पताल बनाया जाएगा। उसी योजना के अंतर्गत अंबेडकर गांव में मानक के अनुसार डॉ. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक केंद्र के नाम से मिनी अस्पताल बनवाया गया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद अभी तक चिकित्सकों की नियुक्ति इस मिनी अस्पताल के लिए नहीं हो पाई जिससे इस तरह के सभी केंद्रों की हालत जर्जर हो गई है#

#ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर भवन को दिखाकर इसे सुचारू रूप से चलाने की मांग की जा चुकी है लेकिन कभी किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे मरीजों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। क्षेत्र के मरीजों को कई किलोमीटर की दूरी तय करके कोथावां स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है या झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराना मजबूरी बन गया है। इस संबंध में जिला चिकित्साधिकारी व कोथावां खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र राणा का कहना है कि अंबेडकर सामुदायिक केंद्र के बारे में ऊपर से कोई आदेश निर्देश नहीं है देखता हूँ। जिसका संचालन एवं देख रेख एक गंभीर सवाल बना हुआ है#

No comments