Breaking News

#हरदोई:- मातृ सम्मेलन 'सप्तशक्ति संगम 2025' सम्पन्न, सरस्वती विद्या मंदिर संडीला मे हुआ आयोजन#


#हरदोई:- मातृ सम्मेलन 'सप्तशक्ति संगम 2025' सम्पन्न, सरस्वती विद्या मंदिर संडीला मे हुआ आयोजन#

#हरदोई: विद्या भारती जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश उप्र द्वारा पार्वती देवी सरस्वती विद्या मंदिर संडीला हरदोई मे अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा की अध्यक्षता मे सप्त शक्ति संगम 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक संडीला अलका सिंह अर्कवंशी व् अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सम्मेलन मे महिलाओं की सशक्त भूमिका और राष्ट्रनिर्माण मे उनके योगदान पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने मातृशक्तियों को आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार, समाज व राष्ट्र निर्माण मे सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायक संडीला अलका सिंह अर्कवंशी एवं मुख्य वक्ता क्षेत्रीय सप्त संगम संयोजिका निधि द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख संडीला आरती गुप्ता व् कार्यक्रम संयोजक रामशंकर शुक्ला सहित मातृशक्ति व् क्षेत्रवासी उपस्थित रहे#

No comments