Breaking News

#हरदोई:- ख़बर का असर: सरकारी अस्पताल से हटवाया गया निजी पैथोलॉजी का प्रचार#


#हरदोई:- ख़बर का असर: सरकारी अस्पताल से हटवाया गया निजी पैथोलॉजी का प्रचार#

#हरदोई: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां के मुख्य भवन पर दो निजी पैथोलॉजी के प्रचार से सम्बंधित लगे फ्लेक्स बैनर को हटवाया दिया गया है। दरअसल दो दिन पूर्व द टेलीकास्ट नें इस विषय को प्रमुखता से उठाते हुए सरकारी अस्पताल के भवन पर निजी पैथोलॉजी का प्रचार शीर्षक से समाचार प्रसारित किया था, जिसमें इसे सरकारी नियमावली के विपरीत व मरीजों को भ्रमित कर सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल के लिए प्रेरित कर फर्जी बिल के आधार पर आर्थिक नुकसान पहुँचाने का मुद्दा उठाया था। इससे जहाँ एक ओर निजी अस्पताल संचालकों की जेब भरती है तो वहीं दूसरी ओर गरीब मरीजों को सरकारी इलाज से वंचित होना पड़ता है। मामले को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के भवन पर लगे निजी पैथोलॉजी के प्रचार से संबधित बैनर हटवा दिए हैं#

No comments