Breaking News

#अम्बेडकरनगर:- जिला कारागार में बंदी ने की आत्महत्या, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शुरू की जांच#



#अम्बेडकरनगर:- जिला कारागार में बंदी ने की आत्महत्या, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शुरू की जांच#

#अम्बेडकरनगर: भीटी थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव का निवासी था सुशील तिवारी उर्फ ज्ञानू पुत्र अशोक तिवारी मुकदमा अपराध संख्या 253 / 25धारा,115(2 )352/351(3)118(1)/ 109(1)/3(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट में थाना भीटी से जिला कारागार में था निरुद्ध। हाता नंबर तीन की बैरेक नंबर 18 की बाथरूम में गमछे से फांसी लगाकर की आत्महत्या। मौके पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस किया गया रवाना#

No comments