Breaking News

#हरदोई:- 20 करोड़ से बनी सड़क एक साल में ही बदहाल, मानकों की अनदेखी, जिम्मेदारों ने किया नजर अंदाज#


#हरदोई:- 20 करोड़ से बनी सड़क एक साल में ही बदहाल, मानकों की अनदेखी, जिम्मेदारों ने किया नजर अंदाज#

#हरदोई: में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 20 करोड़ की लागत से बनाई गई इस सड़क में मानकों की जमकर अनदेखी की गई है, जिस कारण वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। हालांकि एक साल के भीतर ही सड़क निर्माण की गुणवत्ता उजागर हो गई थी पर जिम्मेदारों ने जाँच कर कार्यवाही के बजाय सड़क गुणवत्ता पर अनदेखी का पर्दा डाल दिया#

#फरवरी 2024 में बनी करीब साढ़े 15 किलोमीटर वाली इस सड़क में जगह जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनकी मरम्मत करना ही ठेकेदार भूल गए, हालांकि सड़क की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार मेसर्स एलएसआर इन्फ्रॉकॉन ने फरवरी 2029 तक की गारंटी दी है। पर यह गारंटी भी सड़क की तरहँ गुणवत्ताहीन निकली#

#दरअसल टड़ियावा ब्लॉक मुख्यालय से हरिहरपुर को जाने वाली यह सड़क सीतापुर जिले की सीमा को जोड़ती है। जिस कारण यह मार्ग महत्वपूर्ण है। करीब 20 करोड़ की लागत से बनी सड़क में मानकों की अनदेखी की गई है, जिस कारण इस सड़क के पुल पुलिया और गहरे गड्ढे जानलेवा बन गए हैं। पुल व पुलिया के चारों ओर कोई सांकेतिक बोर्ड नहीं लगाए गए हैं, जिस कारण घने कोहरे में वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। आज द टेलीकास्ट टीम ने मौके का मुआयना किया और सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी को उजागर किया है#

No comments