Breaking News

#हरदोई:- प्रशासन द्वारा सूर्य कुंड तालाब को तीर्थ रूप नहीं दिया जा सका#


#हरदोई:- प्रशासन द्वारा सूर्य कुंड तालाब को तीर्थ रूप नहीं दिया जा सका#

#हरदोई: 84 कोसीय दधीचि परिक्रमा के मद्देनज़र उपजिला अधिकारी संडीला द्वारा हाल ही में किए गए निरीक्षण से असंतुष्ट चौथे पड़ाव गिरधरपुर स्थित निमोष  आश्रम महंत ने बताई खामियां। उन्होंने कहा कई बार निरीक्षण के दौरान कहने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा सूर्य कुंड तालाब को तीर्थ रूप नहीं दिया जा सका#

#जिससे रामादल में शामिल लाखों संत श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान यहां खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा निमोष आश्रम पर स्वयं भगवान राम एवं सूर्य देव आए थे, उन्होंने यहां विश्राम के साथ स्नान भी किया था। तब से लेकर आज तक मंदिर एवं परिसर का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण नहीं हो सका#

No comments