#हरदोई:- अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी पर अवश्य भर्ती कराएं/ डीएम- सुरसा व कछौना सीडीपीओ की हुई प्रशंसा#
#हरदोई:- अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी पर अवश्य भर्ती कराएं/ डीएम- सुरसा व कछौना सीडीपीओ की हुई प्रशंसा#
#हरदोई: स्वामी विवेकानन्द सभागार में आहूत जिला स्तरीय पोषण समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी पर भर्ती कराने में शिथिलता बरतने एवं निर्धारित लक्ष्य न पूरा करने पर नाराजगी व्यक्त की तथा समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिये कि चिन्हित अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी पर अवश्य भर्ती करायें, ब्लाक सुरसा एवं कछौना की सीडीपीओ द्वारा चार-चार अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी पर भर्ती कराये जाने की डीएम ने प्रशंसा की तथा सभी को निर्देश दिये कि प्रतिमाह गांव में पैदा होने वाले नवजात शिशुओं का आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के माध्यम से करायें#
#निर्माणाधीन एवं बन्द आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण में निर्माण सामग्री का प्रयोग मानक एवं गुणवत्ता अनुसार किया जाये तथा बन्द निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में बीडीओ से सम्पर्क कर कार्य प्रारम्भ कराये। पोषाहार वितरण की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि पोषाहार निर्धारित समय पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पंजीकृत बच्चों एवं महिलाओं को वितरित करायें और पोषाहार वितरण में अनियमिता पाये जाने पर सीडीपीओ, सुपरवाईजर, मुख्य सहायिका औरा आंगबाड़ी कार्यकर्ती पर कार्यवाही की जायेगी#
#बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मैत्री शौचालय, पोषण वाटिका बनवाने एवं बाल पेटिंग कराने के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ग्राम प्रधानों के माध्यम से उक्त कार्य तत्काल कराना सुनिश्चित करें तथा नवजात बालिकाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के तहत लाभान्वित करायें। इस दौरान @CdoHardoi सान्या छाबड़ा, डीडीओ कमलेश कुमार, डीपीओ मनोज कुमार, डीपीआरओ विनय कुमार सिह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश वर्मा, एनआरसी के प्रभारी एवं चिकित्सक, सभी सीडीपीओ व सुपर वाइजर आदि उपस्थित रहे#

No comments