Breaking News

#हरदोई:- रंजना होटल मामले में अधिवक्ताओं से सामाजिक लोगों ने की/ अपील#


#हरदोई:- रंजना होटल मामले में अधिवक्ताओं से सामाजिक लोगों ने की/ अपील#

#हरदोई: बीते दिनों रंजना होटल पर अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए शहर के कई प्रमुख लोग वकीलों से क्षमादान की अपील कर रहे हैं। पूर्व सैनिक व तिरुपति बालाजी ट्रेवेल्स के मालिक #पुष्पेंद्र सिंह ने कहा है जो घटना हुई वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, जो घटित हो गया वो तो वापस नहीं हो सकता, उन्होंने वकीलों से अनुरोध किया है कि बड़ा दिल दिखाते हुए अब मामले को सुलझा लें, जिससे एक व्यापारी की वर्षों की मेहनत से बना कारोबार चलता रहे। #विवेक त्रिवेदी ने कहा है कि 90 फीसदी अधिवक्ता रंजना होटल के मालिक अनुराग शुक्ला के व्यवहार से परिचित हैं, जो घटना हुई वो नहीं होनी चाहिए थी, अब अधिवक्ता भाई बड़ा दिल दिखाएँ और मामले को सुलझाएँ, घायल अधिवक्ता के साथ पूरी संवेदना है#

#भाजपा नेता #सुजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रिय अधिवक्ता साथी आप लोग कुछ हल निकाले जिससे किसी का जीवन और उसका व्यापार खराब ना हो, अनुराग शुक्ला (रंजना होटल) ने बहुत मेहनत और अपने व्यवहार से आज शहर में अपने को स्थापित किया, कई लोगों को रोजगार दिया। जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था, अधिवक्ता साथी के चोट आयी वो भी बहुत दुखद है. उसकी माफ़ी अनुराग मांगने को तैयार है. अधिवक्ता भाई लोग बड़ा दिल दिखाकर कुछ ऐसा रास्ता निकाले जिससे सबका सम्मान बना रहें#

#व्यापार मंडल से जुड़े #भरत पाण्डेय ने भी अधिवक्ताओं से क्षमा दान की अपील की है. हरदोई बाबा मंदिर से जुड़े #जीतेश दीक्षित ने भी न्याय के रहनुमाओं से न्याय की अपील की है। समाजसेवी व सभासद #प्रियम मिश्रा ने अधिवक्ता के साथ हुई घटना को लेकर दुःख जताया है, साथ ही रंजना होटल के 40 वर्ष की अथक मेहनत व व्यापार को बनाये रखने की अधिवक्ताओं से अपील की है। वहीं शिवेंद्र गौरव ने मामले को उलझाने वाले लोगों से मीडिया ट्रायल न करने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि #अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना बेहद #दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कई आरोपियों को गिरफ्तार कर #जेल भेज दिया है। हालांकि पुलिस कार्यवाही जारी है, इसके इतर शहर के सामाजिक लोग अधिवक्ताओं से क्षमादान की अपील कर रहे हैं#

No comments