Breaking News

#सीतापुर:- नैमिषारण्य- परिक्रमा को लेकर वेदव्यास धाम प्रमुख अनिल शास्त्री से मिली मोहिनी दास, पड़ोसी देश से शामिल होंगे हजारों श्रद्धालु#


#सीतापुर:- नैमिषारण्य- परिक्रमा को लेकर वेदव्यास धाम प्रमुख अनिल शास्त्री से मिली मोहिनी दास, पड़ोसी देश से शामिल होंगे हजारों श्रद्धालु#

#नैमिषारण्य: 84 कोसी परिक्रमा में देश- विदेश के साधू- संतो के साथ ही श्रद्धालुओं का भी जमावड़ा लगता है। वही इस बार परिक्रमा को और बेहतर बनाने की दशा में दो संतो के मिलन को वजह बताया जा रहा है। बताते चलें कि आगामी 18 फरवरी से शुरू होने वाली 84 कोसी परिक्रमा में चार चांद लगाने की तैयारी में जुटे दोनों जिलों के शासन प्रशासन के साथ सैकड़ो साधु संतों के बीच हरदोई जनपद के बरौली स्थित ब्रह्मदेव स्थान की युवा साध्वी मोहिनी दास ने आज नैमिषारण्य पहुंचकर वेदव्यास धाम प्रमुख अनिल शास्त्री से औपचारिक मुलाकात की जिसे परिक्रमा से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं सूत्रों की माने तो साध्वी हमारे पड़ोसी देश नेपाल की रहने वाली है और हाल ही में उन्होंने युवावस्था में साधु भेष धारण किया है। बताती है कि हर वर्ष हमारे देश से सनातन को मानने वाले सैकड़ो साधु संतों और गृहस्थों का जत्था परिक्रमा में शामिल होता था अब जब वह 84 कोसी परिक्षेत्र में मौजूद है ऐसी दशा में विदेशी श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में रामादल में शामिल होने की और इशारा है। वहीं देर शाम खबर लिखे जाने तक दोनों संतों के बीच चौरासी कोसी परिक्रमा को लेकर चर्चाएं जारी रही#

No comments