#अयोध्या:- पवन ने कृष्णापुर में मनाया डिंपल का जन्मदिन, काटे केक बांटे कंबल#
#अयोध्या:- पवन ने कृष्णापुर में मनाया डिंपल का जन्मदिन, काटे केक बांटे कंबल#
#अयोध्या: सपा नेता पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन अपने आवास कृष्णापुर में बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने केक काटकर और महिलाओं को कंबल वितरित कर उनके दीर्घायु होने की कामना की#
#इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने अपने संबोधन में कहा आज भाजपा के शासन में बहन, बेटियों और महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है उन्होंने कहा अखिलेश यादव की सरकार ने बहन बेटियों के लिए कन्या विद्या धन, 1090 की योजना शुरू की थी लेकिन आज भाजपा के शासन में सब बंद हो चुका है , वहां मौजूद सभी ने 2027 में श्री अखिलेश यादव की सरकार बनाने का संकल्प लिया#
#इस मौके पर नि0 जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, राकेश यादव एडवोकेट, रक्षा राम यादव, गोपीनाथ वर्मा, पूर्व प्रधान गयादीन यादव, प्रधान राजेश कोरी, अली सईद अहमद, शमशेर यादव, तरजीत गोड़, वंशराज चौरसिया, राजेश यादव, प्रमोद मिश्रा, घनश्याम मिश्रा, पवन तिवारी, राम शंकर वर्मा रामशंकर तिवारी चैतराम यादव सुखदेव यादव, अनिल तिवारी, शादाब खान, नूर बाबू, बबलू पांडे, जयराम मिश्रा, अनिल तिवारी, मुंशी वर्मा, सूबेदार यादव, राजेश वर्मा, राकेश तिवारी, पंकज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे#

No comments