#मेरठ:- के SSP डॉ. विपिन ताडा DIG बने, मेरठ को मिला अनुभवी पुलिस अधिकारी#
#मेरठ:- के SSP डॉ. विपिन ताडा DIG बने, मेरठ को मिला अनुभवी पुलिस अधिकारी#
#मेरठ: के SSP डॉ. विपिन ताडा को शासन ने पदोन्नति देते हुए DIG बनाया है। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. विपिन ताडा ने 26 जून 2024 को मेरठ में SSP पद का कार्यभार संभाला था। इससे पहले उन्हें गत वर्ष 1 जनवरी को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया था। मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर निवासी डॉ. विपिन ताडा एक अनुभवी और सख्त प्रशासनिक अधिकारी माने जाते हैं। मेरठ में तैनाती से पूर्व वे अमरोहा, रामपुर, बलिया, गोरखपुर और सहारनपुर जैसे महत्वपूर्ण जिलों में पुलिस कप्तान के पद पर सेवाएं दे चुके हैं#
#डा. विपिन ताडा के साइकिल पर गश्त करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्वीट करके उनकी तारीफ कर चुके हैं। डा. विपिन ताडा वर्तमान में मेरठ के एसएसपी/डीआईजी है। उससे पहले सहारनपुर में थे। वह गोरखपुर और रामपुर समेत कई जनपदों के एसएसपी रह चुके हैं। मेरठ में उनकी तैनाती के दौरान लूट में 58 प्रतिशत, डकैती में 66 प्रतिशत, हत्या में 11 प्रतिशत, दुष्कर्म में 25 प्रतिशत और महिला हत्या में 60 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है#

No comments