Breaking News

*प्रातः- 09 से 11 बजे तक कार्यालय में बैठ कर आने वाले किसानों की समस्याओं को: सुने। जिलाधिकारी।

*प्रातः- 09 से 11 बजे तक कार्यालय में बैठ कर आने वाले किसानों की समस्याओं को: सुने। जिलाधिकारी
हरदोई:- खोज जारी है. न्यूजः से डीपी सिंह चौहान की :रिपोर्ट 
02. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज जिला उद्यान कार्यालय का औचक निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थित की जानकारी लेने के साथ जनपद में उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही नर्सरी के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार को निर्देश दिये कि प्रातः 09 से 11 बजे तक कार्यालय में बैठ कर आने वाले किसानों आदि की समस्याओं को सुने और उनका गुणवत्ता परक निस्तारण करें तथा कृषको को विभाग से मिलने वाली सभी सुविधायें उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने कार्यालय के बाहर यहां से स्थानान्तरित होकर गये अधिकारी की कार काफी दिनों से खड़े होने की जानकारी पर जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त अधिकारी को सूचित करे कि वह अपनी कार को तीन दिन में यहां से ले जाये अन्यथा कार को पुलिस थाने भेज दिया जायेगा। उन्होने कार्यालय के बाहर खड़े कन्डम वाहनों के सम्बन्ध मंे भी जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि इन वाहनों का निस्तारण भी शीघ्र करायें।



No comments