पुलिस और गौ-तस्करों की हुई मुठभेड़ मे तीन गौ-तस्कर गिरफ्तार* *मुठभेड़ के दौरान दो गौ-तस्कर व एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल
*पुलिस और गौ-तस्करों की हुई मुठभेड़ मे तीन गौ-तस्कर गिरफ्तार*
*मुठभेड़ के दौरान दो गौ-तस्कर व एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल*
*कछौना (हरदोई)* - कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हथोड़ा के पास स्थित जंगल में गौ तस्करों के होने की सूचना पर पहुंची कोतवाली कछौना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में दो गौ तस्कर व एक पुलिसकर्मी घायल हुए । जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कछौना में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया गया।।
शुक्रवार सुबह बेनीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणमन इलाके के भिटरिया गांव आम के बाग में हुई गौ-तस्करों और पुलिस की मुठभेड़ में बड़ी मात्रा में गौ मांस और गोवंश के भंग अंगों तथा अवैध असलहे के साथ दो गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि तीन गो-तस्कर भागने में सफल रहे थे। कोतवाली कछौना क्षेत्र के ग्राम हथौड़ा के जंगल में बेनीगंज क्षेत्र से फरार हुए गौ-तस्करों के मौजूद होने की मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर कोतवाली कछौना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से जंगल में कांबिंग शुरू की । इसी दौरान जंगल में मौजूद गौ-तस्करों ने पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम को अपनी ओर बढ़ता देख फायर झोंक दिया । पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की । मुठभेड़ के दौरान गौ-तस्कर शब्बीर (45) पुत्र गुलजारी निवासी मीरापुर थाना मिश्रिख सीतापुर के बाएं पैर में वहीं गौ-तस्कर रईस पुत्र मुंशी निवासी कुरना टीमरुख संडीला के बाएं कंधे में गोली लगी । जबकि उनका एक अन्य साथी अनवर पुत्र यासीन निवासी लालपीर गोपामऊ टडियावा भी पकड़ा गया। पुलिस टीम को गौ-तस्करों के पास से दो अवैध असलहे व खोखा कारतूस बरामद हुआ है।। वहीं मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी सिपाही ओमकार यादव एसओजी सर्विलांस सेल भी गोली लगने से घायल हो गया । सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया जहां से जिला चिकित्सालय हरदोई रेफर कर दिया गया।। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी गौ-तस्कर शुक्रवार सुबह बेनीगंज में पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार होने में सफल हो गए थे । जिन्हें मुखबिर की सूचना पर कोतवाली कछौना क्षेत्र के ग्राम हथोड़ा के जंगल से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।।
No comments