Breaking News

दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगाये जाने हेतु शिविर का आयोजन 22 सितम्बर कोः-निधि गुप्ता



हरदोई, से डीपी सिंह चौहान की :-रिपोर्ट:- 

28 अगस्त 2019ः-मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया है कि स्वैच्छिक संगठन मंगलाकाक्षी फाउण्डेशन, विकास नगर लखनऊ के माध्यम से दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगाये जाने हेतु 22 सितम्बर 2019 को डा0 शकुन्तला मिश्रा, राष्ट्रीय पुनर्वास विश्व विद्यालय, मोहान रोड लखनऊ में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इस शिविर में विशेष तकनीकी गुणवत्ता से युक्त कृत्रिम हाथ लगाये जायेंगे। जिससे दिव्यांग अपने दैनिक कार्य व सामान्य व्यवहार के कार्य करने में सक्षम हो सकेंगे।
उन्होने बताया कि शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ में कोहनी से नीचे कम से कम 04 इंच का हाथ अवशेष हो इस कृत्रिम हाथ को लगवाने हेतु निर्धारित स्थल पर जाकर अपना कृत्रिम हाथ लगवा सकते है।

हरदोई, से डीपी सिंह चौहान की :-रिपोर्ट:

No comments