दण्डात्मक कार्यवाही एवं विभागीय कार्यवाही की जायेगी:-डीएम
स्वेटर की जेम पोर्टल के माध्यम से खरीद, आपूर्ति एवं स्कूलों में वितरण कराना सुनिश्चित करें:- जिला अधिकारी:-
स्वेटर वितरण में अनियमितता पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं विभागीय कार्यवाही की जायेगी:-डीएम
02. शैक्षिक सत्र 2019-20 में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निःशुल्क स्वेटर वितरण के सम्बन्ध में कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव को निर्देश दिये कि शासन द्वारा दिये गये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वेटर की जेम पोर्टल के माध्यम से खरीद, आपूर्ति एवं स्कूलों में वितरण कराना सुनिश्चित करें।
श्री खरे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वेटर उच्च गुणवत्ता युक्त ऊनी एवं रंग मेरून होगा, इसलिए स्वेटर वितरण से पहले स्वेटर के सेम्पल लेकर सुरक्षित रखे जाये ताकि निरीक्षण के दौरान स्वेटर का सेम्पल से मिलान किया जा सके और समस्त भुगतान एकाउन्ट पेई चेक व इलेक्ट्रानिक ट्रान्सफर के माध्यम से किया जायेगा, इसमें किसी प्रकार की अनियमितता न बरती जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने ब्लाक के समस्त विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों की संख्या उपलब्ध करायें तथा प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में प्राप्त स्वेटर्स का भौतिक सत्यापन करते हुए स्टाक रजिस्टर में अंकन करेगें और स्वेटर प्राप्त होने की सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं राज्य स्तर कन्ट्रोल रूम को दूरभाष पर देगें। उन्होने कहा कि यदि स्वेटर की आपूर्ति में किसी अधिकारी की संलिप्तता पायी गयी अथवा शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित से न केवल रिकवरी की कार्यवाही की जायेगी अपितु उसे कदाचार की श्रेणी मंे रखते हुए उनके विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही के साथ विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहें।
हरदोई:- डीपी सिंह चौहान की:-रिपोर्ट:
No comments