Breaking News

नया कश्मीर; न पथराव - न हिंसा, कश्मीरी बोले- छोड़ो 370 की बात, अब तैयारी करो ईद की



श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। न पथराव - न हिंसा, न आतंकी संगठनों के झंडे और न ही पाकिस्तान और आजादी समर्थकों की नारेबाजी। विभिन्न जगहों पर खुली दुकानें और नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों की ओर बढ़ते कदम। शरारती तत्वों और अलगाववादी समर्थकों का तो मानो नामोनिशान ही नहीं। वाकई, ये है नए हिंदुस्तान का नया कश्मीर।
घाटी में शुक्रवार को नमाज-ए-जुमा का दिन अमूमन हिंसक प्रदर्शनों की भेंट चढ़ जाता था, लेकिन सोपोर समेत कुछ जगहों पर हुई छिटपुट हिंसा को छोड़ दें तो कश्मीर में माहौल पूरी तरह शांत रहा। कश्मीरी अवाम सोमवार को ईद मनाने को लेकर पूरी तरह तैयार दिखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन का असर भी शुक्रवार को कश्मीर घाटी के सामान्य जनजीवन पर साफ नजर आया।

No comments