Breaking News

Man Vs Wild: Bear Grylls से बोले मोदी- मेरी परवरिश किसी की जान लेने की इजाजत नहीं देती




नई दिल्‍ली, जेएनएन। PM Modi in Man vs Wild प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को रात नौ बजे डिस्कवरी चैनल के 'मैन Vs वाइल्ड' के स्‍पेशल एपिसोड में नजर आएंगे। 'मैन Vs वाइल्ड' के इस खास एपिसोड को उत्‍तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में शूट किया गया है। इस एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डिस्‍कवरी स्‍टार बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के बीच एडवेंचर के अलावा कई दिलचस्‍प संवादों को दिखाया गया है। इस एपिसोड के कई दृश्‍यों की झलकियां सामने आई हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रकृति प्रेम को उजागर करती हैं। इसमें कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स को प्रकृति के रहस्‍यों को बता रहे होते हैं।

No comments