Breaking News

गाजा बॉर्डर पर 4 फिलिस्तीनी आतंकियों को इजरायली सेना ने बनाया निशाना, आर्मी पर ग्रेनेड हमला



येरुसलम, एएफपी। इजरायल(Israel) में सेना ने शनिवार तड़के गाजा सीमा(Gaza Border) पर चार फिलिस्तीनी आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना ने कहा कि इजरायल के सैनिकों ने शनिवार तड़के गाजा सीमा पर चार सशस्त्र फिलिस्तीनी आतंकियो को ढेर कर दिया, इनमें से एक फिलिस्तीनी ने गाजा बॉर्डर पार कर इजरायली सैनिकों पर ग्रेनेड हमला किया था।

No comments