Breaking News

जन्मदिन पर लाखों की योजनाओं का लोकार्पण, रोपा पौधा


हरदोई : सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने शुक्रवार को अपने 37वें जन्म दिवस के पर शहरवासियों को चार वाटर कूलर के साथ 32 गलियों के निर्माण की सौगात दी। एक करोड़ 81 लाख 500 रुपये की लागत से यह कार्य कराए गए हैं। केक काटकर एवं पौधरोपण कर जन्मदिन मनाया।
नगर पालिका परिषद में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि नगर के विकास में पूर्ण सहयोग है। सभी वार्डों का विकास होगा। जिला प्रभारी सुधीर सिंह सिद्धू ने कहा कि जनहित में जो कार्य कराए जा रहे हैं। पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र ने कहा कि नगर के सिनेमा चौराहा, नुमाइश चौराहा, मुन्नेमिया चौराहा के अलावा बिलग्राम चुंगी के निकट चार वाटर कूलर लगवाए गए हैं। अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने स्वागत और आभार जताया। फखरूल इस्लाम फक्कन, बादशाह सिंह, ललित कश्यप, हरिहर बक्स, विमल कुमार, अजय कुमार शर्मा, शिवसेवक, मनोज त्रिवेदी, संजय सिंह, अरशद हुसैन, सुधीर, गौरीशंकर अवस्थी, पवन जैनमौजूद रहे। वहीं मनिहार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हबीब लिट्टे के नेतृत्व में रोगियों को फल एवं बिस्किट वितरित किए गए। रिजवान, गुड्डू, मोहम्म्द हाशिम, लाल मोहम्मद, इस्लाम, गुफरान मौजूद रहे।

No comments