Breaking News

इस शख्‍स ने तय किया दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल से आइपीएस तक का सफर


नोएडा, जेएनएन  अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ होने पर राह में आने वाली हर बाधाएं घुटने टेक देती हैं। किसी तरह का अभाव भी आड़े नहीं आता। इसका एक नायाब उदाहरण हैं आइपीएस अफसर विजय गुर्जर। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले विजय मूलत: एक किसान परिवार से हैं। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे गरीब और अभावग्रस्त छात्रों के लिए एक ट्रस्ट भी बनाया है। ट्रस्ट के माध्यम से वह छात्रों को न सिर्फ प्रोत्साहित करते हैं बल्कि आर्थिक सहायता भी देते हैं।

No comments