Breaking News

हरदोई:- समस्त एडीओ एवं सिक्रेटरी स्कूल बाउन्ड्रीवाल का निर्माण तीन दिन में करायें जिला अधिकारी।

हरदोई:- समस्त एडीओ एवं सिक्रेटरी स्कूल बाउन्ड्रीवाल का निर्माण तीन दिन में करायें
 जिला अधिकारी।

बैठक में अनुपस्थिति एडीओ एवं सिक्रेटरी का वेतन रोका जाये। जिला अधिकारी।

हरदोई:- कलेक्ट्रेट सभागार में परिषदीय विद्यालयों की बाउन्ड्रीवाल निर्माण के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित एडीओ पंचायत एवं सिक्रेटरी को सख्त निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों की बाउन्ड्रीवाल निर्माणाधीन है या अभी तक निर्माण प्रारम्भ नही हुआ है उन सभी का निर्माण तीन दिन में अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों में बाउन्ड्रीवाल के सम्बन्ध में यदि तहसील स्तर से कोई विवाद है तो वह अधिकारी आज ही नगर मजिस्ट्रेट से मिल कर विवाद का निस्तारण करायेगें।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि जो एडीओ पंचायत एवं सिके्रटरी आज बैठक में उपस्थित नहीं है उनका तत्काल प्रभाव से वेतन रोक दिया जाये। उन्होने सख्त निर्देश दिये कि जो सिक्रेटरी बाउन्ड्रीवाल का निर्माण तीन दिन में पूरा नही करायेगें उनका वेतन रोकने के साथ उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी, इसलिए सभी अभी से बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य कराना प्रारम्भ कर दें और निर्धारत समय में निर्माण पूरा कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सभी एडीओ पंचायत एवं सिक्रेटरी आदि मौजूद रहे।
कार्य विभाजन की सूची न देने एवं अनुपस्थ्ति कर्मचारियों का वेतन रोका जाये:- पुलकित खरे
सेवा निवृत्त अधिकारियों के आवास एक सप्ताह में खाली करायें:- जिलाधिकारी
संबंधित अधिकारी अपने कार्यालय की 15 दिन में व्यापक साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें:- डी0एम0

02. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज शारदा नहर, राष्ट्रीय जल प्रबन्धन तथा नलकूप विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। शारदा नहर कार्यालय के निरीक्षण में उन्होने राजस्व, अधिष्ठान, प्राविधिक अनुभाग एवं खण्डीय लेखाधिकारी कक्षों का निरीक्षण किया तथा बरामदें में बेतरतीब खडें वाहनों, फाइलों के खराब रख-रखाव एवं गन्दगी पर जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक अभियन्ता को निर्देश दिये कि समस्त कर्मचारियों के कार्य विभाजन की सूची नाम सहित तथा भ्रमण रजिस्टर जब तक उपलब्ध न कराने वाले अधिकारी व अनुपस्थित कर्मचारियों का है वेतन रोका जायें।
विभागीय आवासों में सेवानिवृत्त अधिकारियों के रहने की जानकारी पर जिलाधिकारी कड़ी आपत्ति जताते हुए निर्देश दिये उक्त आवासों को एक सप्ताह में खाली कराया जाये और इस सम्बन्ध में विभाग को सूचित किया जाये। जर्जर एवं निष्प्रयोज्य भवनों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सहायक अभियन्ता को निर्देश दिये कि जो भवन निष्प्रयोज्य कराये जा चुके है उन्हें किसी भी दुर्घटना की आशंका के दृष्टिगत शीघ्र ही गिरवाना सुनिश्चित करें। इसी तरह राष्ट्रीय जल प्रबन्धन कार्यालय के निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी नेे दिये तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों की अनुपस्थित में उनके कक्षों में जल रही लाइट एवं चल रहे पंखों पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि अधिकारी एवं कर्मचारी के कक्ष में न होने पर लाइट एवं पंखा न चलायें जाये और अगले बार के निरीक्षण में ऐसी स्थिति पाये जाने पर विभागाध्यक्ष पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा भी कार्य विभाजन एवं भ्रमण रजिस्टर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

नलकूप विभाग के वर्कशाप का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वर्कशाप प्रभारी को निर्देश दिये कि एक माह में प्रत्येक दिन बनने आने वाले तथा बन कर जाने वाले ट्यूवेल मोटरों की सूची क्रमवार उपलब्ध करायें। यहां भी अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने तथा कार्य विभाजन की सूची न प्राप्त कराने वाले कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इसके उपरान्त उन्होने शारदा नहर डाकबंगले का  सोफे, कुर्सी, मेज, अलमारी आद की सूची शाम तक उपलब्ध करायें। तीनों कार्यालय एवं निरीक्षण भवन में मिली काफी गन्दगी पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 दिन में अपने-अपने कार्यालयों एवं कैम्पस की साफ-सफाई अच्छी प्रकार कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि

15 दिन बाद निरीक्षण में जिस कार्यालय में गन्दगी पायी गयी तो विभागीय अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

हरदोई: से:- डीपी सिंह चौहानः की:- रिपोर्ट:

No comments