Breaking News

हरदोई:- लक्ष्य के अनुरूप 1000-1000 हजार किसानों का पंजीकरण करायेंगे:- पुलकित खरे।

हरदोई:- लक्ष्य के अनुरूप 1000-1000 हजार किसानों का पंजीकरण करायेंगे:- पुलकित खरे।

हरदोई:- 29/08/019  प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे उपस्थित 5-5 कामन सर्विस सेन्टर वीएलई तथा संचालकों को निर्देश दिये कि 30 व 31 अगस्त 2019 को प्रत्येक विकास खण्ड पर आयोजित होेने वाले स्पेशल कैम्प में प्रातः 10 बजे पहुंचे और कृषि विभाग के एटीएम, बीटीएम वर्ग के समस्त कर्मचारी अपने - अपने क्षेत्र के किसानों के साथ उपस्थित होकर प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 1000-1000 हजार किसानों का पंजीकरण करायेंगंे।
जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला प्रबन्धक, उप सम्भाग बिलग्राम व सण्डीला प्रभात शुक्ला को 10 विकास खण्डों एवं जिला प्रबन्धक उप सम्भाग सदर तथा शाहाबाद आशुतोष पाण्डेय 09 विकास खण्डों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए निर्देश दिये कि उक्त कार्य की प्रगति के लिए दोनो प्रबन्धक उत्तरदायी होगें।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर को:- सबीहा खातून।

02. सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सबीहा खातून ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर 2019 को प्रतावित है।
उन्होने बताया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता योग्य आपराधिक मामले, धारा 138 परकम्य लिखित अधिनियम, वसूली, मोटर दुर्घटना, वैवाहिक, श्रम, भूमि अधिग्रहण, विद्युत एवं जल बिल (अशमनीय वादो को छोड़कर) सिविल एवं राजस्व वाद आदि निस्तारण योग्य मामलों को निस्तारित किया जायेगा। उन्होने जन सामान्य से कहा है कि उक्त समझौता योग्य मामलों के सम्बन्ध में 14 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादो को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक 30 अगस्त को:- एस0के0 रावत

03. मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत ने जिला मलेरिया अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष/ महिला, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, डब्यू0एच0ओ0 एवं समस्त अपर व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से कहा है कि 02 से 30 सितम्बर 2019 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 02 से 14 सितम्बर 2019 तक दस्तक अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में 30 अगस्त 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी है। उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियों से कहा है कि उक्त बैठक में निर्धारित समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अन्तर्गत मेला/गोष्ठी का आयोजन 30 व 31 अगस्त कोः-डी0एम0

04. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि 30 व 31 अगस्त 2019 को प्रत्येक विकास खण्ड परिसर में प्रातः 10 बजे से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से सम्बन्धित मेला/गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा और मेला/गोष्ठी के आयोजन की समस्त व्यवस्था विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी कृषि/प्रभारी सहायक विकास अधिकारी करेगें तथा खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड के समस्त विभागों के क्षेत्रीय कार्मिकों को लगाकर मेला/गोष्ठी में अधिक से अधिक किसानों का प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करेगें एवं समस्त उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी व कृषि विभाग के अन्य अधिकारी अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 200 कृषकों को मेला/गोष्ठी में लाकर पंजीकरण करायेगें।
उन्होने जिला प्रबन्धक जन सेवा केन्द्र प्रत्येक विकास खण्ड पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेला/गोष्ठी में अपने दो-दो कार्मिकों को उक्त समय पर भेज कर किसानों का आनलाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगें तथा गन्ना, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन व सहकारिता विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्रीय कार्मिकों के माध्यम से किसानों को पीएम-केएमवाई में आनलाइन पंजीकरण करायें और प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से कराये गये योजनान्तर्गत पंजीकृत कृषकों की सूची कर्मचारीवार निर्धारित प्रारूप पर मेले के दोनो दिवस की सायंकाल जिला कृषि अधिकारी को उपलब्ध करायेगें।

हरदोई: से:- डीपी सिंह चौहान की:- रिपोर्ट:

No comments