खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:- छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक को दबोचा।
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:- छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक को दबोचा।
फर्रुखाबाद --मेरापुर युवतियों पर फब्तियां कसने वाला, उन पर व्यंग्य बाण छोडऩे वाला शोहदे ने गलत घर का बयाना ले लिया।
इस बार उसे नहीं पता था कि जिस युवती से वह छम्मक छल्लो कह रहा है वह उसे जेल की हवा खिला देगी।
हुआ यूँ थाने के दरोगा सोहेल खान अपने हमराह एंटी रोमियो की टीम की महिला कांस्टेबल मीना सिंह व महिला कांस्टेबल किरनपाल के साथ बौद्ध विहार संकिसा स्थित भोगांव रोड के किनारे संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में खड़े थे। तभी संकिसा तिराहा से संकिसा गांव की ओर भोगांव रोड पर साइकिल से गुजर रहे युवक ने सादा कपड़ों में भोगांव रोड के किनारे खड़ी एंटी रोमियो टीम की प्रभारी महिला कांस्टेबल मीना सिंह एवं किरन पाल को देखकर युवक संदेश यादव ने कहा कि छम्मक छल्लो आ जाओ साइकिल पर बैठाकर तुम्हें सैर कराऊं। ऐसे शब्द सुनते ही एंटी रोमियों टीम की महिला कांस्टेबल मीना सिंह एवं किरन पाल ने दरोगा सोहेल खान के सहयोग से युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गए। यहां युवक पर धारा 294 आईपीसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई कर दी। युवक संदेश यादव थाना क्षेत्र के गांव बरखिरिया निवासी कन्हैया लाल यादव (35) शादीशुदा है। उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। युवक संदेश यादव ने बताया कि परिवार की ही शिक्षक युवती बहन से परिवारिक मामले में कहासुनी हो गई थी। इसी पर युवती ने पुलिस द्वारा झूठा केस लगवाया है। युवती गांव के ही सी.बी.एस. पब्लिक स्कूल बरखिरिया इमादपुर केसर में प्राइवेट टीचर है। दरोगा सोहेल खा ने बताया कि यह जमानती अपराध है। जिसके चलते थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत द्वारा युवक संदेश यादव को थाने से ही जमानत दे दी गई है। जांच उप निरीक्षक दिनेश चंद यादव को सौंपी गई है।
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:- नलकूप पर जा रहे युवक पर हमले में बाप बेटा फंसे
फर्रुखाबाद।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अर्जुन पुर निवासी विनोद कुमार तिवारी पुत्र रूपराम तिवारी बीते माह की नौ तारीख की देर रात 9:00 बजे घर से अपने नलकूप पर जा रहा था। तभी गांव के ही सुरेंद्र तिवारी पुत्र राजेश्वर दयाल तिवारी दारू के नशे में उसके साथ गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर सुरेंद्र तिवारी ने विनोद पर लाठी से प्रहार कर दिया विनोद ने अपने आप को बचाने में सुरेंद्र तिवारी को पकडऩे की कोशिश की तभी सुरेंद्र तिवारी के पुत्र अमित तिवारी ने भी विनोद के सर पर लाठी से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सुरेंद्र तिवारी एवं पुत्र अमित तिवारी के विरुद्ध 323 ,325 ,504 आदि धाराओं में विनोद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उक्त प्रकरण की जांच दरोगा सुधीर सिंह को सौंपी गई है।
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:- नेत्र चिकित्सक की हत्या में चचेरे भाई पर मुकदमा दर्ज।
फर्रुखाबाद --बीती शाम नेत्र चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में दबंग चचेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मालूम हो कि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर से सटे ग्राम अहियापुर निवासी डॉ.बिलाल खाँ की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वे घर के बाहर बने क्लीनिक पर बैठे थे। घटना के मामले में मृतक के पिता खालिद अली खाँ ने पुलिस को दी गई तहरीर मे बताया है कि उनके बड़े भाई स्व. जाहिद अली खाँ का पुत्र शमी खाँ मेरे बेटे बिलाल खाँ से जमीनी बंटवारे को लेकर रंजिश मानता था। रंजिश के चलते बीते 30 अगस्त को सायं 5 बजे जब डॉ.बिलाल घर के बाहर क्लीनिक पर बैठे थे, चचेरा भाई शमी खाँ अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आया और आते ही गालियां देने लगा। नाजायज असलहे से हमारे पुत्र बिलाल के ऊपर से जान से मारने की नियत से सीने में गोली मार दी। जिससे बिलाल चीखने चिल्लाने लगा। बड़े पुत्र की पत्नी महरीन दौड़कर आयी तो उसने देखा बिलाल जमीन पर पड़ा तड़प रहा है। तभी कमाल अली ने शमी अली खाँ पुत्र जाहिद खाँ को गोली मारकर भागते हुये देखा उसके साथ में दो अज्ञात लोग भी थे, जिन्हे सामने आने पर पहचाना जा सकता है।
तहरीर में कहा गया वे लोग बिलाल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहाँ डाँ.अमरेश ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर फर्रुखाबाद लोहिया के लिए रेफर कर दिया। वहीं लोहिया में उपचार के दौरान डा. बिलाल की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर शमी खाँ तथा ब उसके दो अज्ञात सथियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की जांच पड़ताल तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गयी है।
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:- एआरटीओ का आडिओ वायरल अधिवक्ता हुए लामबंद।
फर्रुखाबाद--सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) द्वारा ट्रक मालिक के साथ हुई फोन पर लेंन-देन का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है| वही ट्रक मालिक नें जिलाधिकारी से मिलकर एआरटीओ की शिकायत भी की है| अधिवक्ताओं नें कार्यवाही करने की मांग जिलाधिकारी से की|
शनिवार को जनपद मैंनपुरी के कुसमरा निवासी गुड्डू यादव पुत्र अहिवरन सिंह नें बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया और अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी से भेट कर शिकायती पत्र सौपा| जिसमे यह आरोप लगाया गया है कि ट्रक गुड्डू के भाई सुदीप के नाम है| जिसे एआरटीओ ने निरुद्ध किया था|
जिसे छुड़ाने के लिए उन्होंने एआरटीओ के कार्यलय में कार्यरत कर्मी अभिराम चतुर्वेदी से बात की| जिस पर अभिराम नें एआरटीओ से वार्ता करायी| जिसके बाद आवास विकास एक भाजपा नेता के होटल में एआरटीओ नें 1 लाख 40 हजार रूपये लिए और रशीद 1 लाख 6200 रूपये की दी| एआरटीओ पर आरोप लगाया कि 34,800 रूपये का गोलमाल कर लिया|
वही 11 अगस्त को अवमुक्त का आदेश जारी कर दिया| वही यह भी आरोप शिकायत कर्एता गुड्आडू नें लगाया कि एआरटीओ के कर्मी अभिराम नें भी 20 हजार रूपये सुविधा शुल्क के रूप में बसूल किये| गुड्डू और एआरटीओ के बीच हुई वार्ता का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| शिकायतकर्ता के साथ तकरीबन दो दर्जन अधिवक्ता शिकायत करने पंहुचे| जिलाधिकारी नें जाँच कराकर कार्यावाही की बात कही है।
फर्रूखाबाद: से:- सुनील शुक्ला की:-रिपोर्ट:
फर्रुखाबाद --मेरापुर युवतियों पर फब्तियां कसने वाला, उन पर व्यंग्य बाण छोडऩे वाला शोहदे ने गलत घर का बयाना ले लिया।
इस बार उसे नहीं पता था कि जिस युवती से वह छम्मक छल्लो कह रहा है वह उसे जेल की हवा खिला देगी।
हुआ यूँ थाने के दरोगा सोहेल खान अपने हमराह एंटी रोमियो की टीम की महिला कांस्टेबल मीना सिंह व महिला कांस्टेबल किरनपाल के साथ बौद्ध विहार संकिसा स्थित भोगांव रोड के किनारे संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में खड़े थे। तभी संकिसा तिराहा से संकिसा गांव की ओर भोगांव रोड पर साइकिल से गुजर रहे युवक ने सादा कपड़ों में भोगांव रोड के किनारे खड़ी एंटी रोमियो टीम की प्रभारी महिला कांस्टेबल मीना सिंह एवं किरन पाल को देखकर युवक संदेश यादव ने कहा कि छम्मक छल्लो आ जाओ साइकिल पर बैठाकर तुम्हें सैर कराऊं। ऐसे शब्द सुनते ही एंटी रोमियों टीम की महिला कांस्टेबल मीना सिंह एवं किरन पाल ने दरोगा सोहेल खान के सहयोग से युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गए। यहां युवक पर धारा 294 आईपीसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई कर दी। युवक संदेश यादव थाना क्षेत्र के गांव बरखिरिया निवासी कन्हैया लाल यादव (35) शादीशुदा है। उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। युवक संदेश यादव ने बताया कि परिवार की ही शिक्षक युवती बहन से परिवारिक मामले में कहासुनी हो गई थी। इसी पर युवती ने पुलिस द्वारा झूठा केस लगवाया है। युवती गांव के ही सी.बी.एस. पब्लिक स्कूल बरखिरिया इमादपुर केसर में प्राइवेट टीचर है। दरोगा सोहेल खा ने बताया कि यह जमानती अपराध है। जिसके चलते थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत द्वारा युवक संदेश यादव को थाने से ही जमानत दे दी गई है। जांच उप निरीक्षक दिनेश चंद यादव को सौंपी गई है।
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:- नलकूप पर जा रहे युवक पर हमले में बाप बेटा फंसे
फर्रुखाबाद।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अर्जुन पुर निवासी विनोद कुमार तिवारी पुत्र रूपराम तिवारी बीते माह की नौ तारीख की देर रात 9:00 बजे घर से अपने नलकूप पर जा रहा था। तभी गांव के ही सुरेंद्र तिवारी पुत्र राजेश्वर दयाल तिवारी दारू के नशे में उसके साथ गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर सुरेंद्र तिवारी ने विनोद पर लाठी से प्रहार कर दिया विनोद ने अपने आप को बचाने में सुरेंद्र तिवारी को पकडऩे की कोशिश की तभी सुरेंद्र तिवारी के पुत्र अमित तिवारी ने भी विनोद के सर पर लाठी से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सुरेंद्र तिवारी एवं पुत्र अमित तिवारी के विरुद्ध 323 ,325 ,504 आदि धाराओं में विनोद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उक्त प्रकरण की जांच दरोगा सुधीर सिंह को सौंपी गई है।
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:- नेत्र चिकित्सक की हत्या में चचेरे भाई पर मुकदमा दर्ज।
फर्रुखाबाद --बीती शाम नेत्र चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में दबंग चचेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मालूम हो कि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर से सटे ग्राम अहियापुर निवासी डॉ.बिलाल खाँ की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वे घर के बाहर बने क्लीनिक पर बैठे थे। घटना के मामले में मृतक के पिता खालिद अली खाँ ने पुलिस को दी गई तहरीर मे बताया है कि उनके बड़े भाई स्व. जाहिद अली खाँ का पुत्र शमी खाँ मेरे बेटे बिलाल खाँ से जमीनी बंटवारे को लेकर रंजिश मानता था। रंजिश के चलते बीते 30 अगस्त को सायं 5 बजे जब डॉ.बिलाल घर के बाहर क्लीनिक पर बैठे थे, चचेरा भाई शमी खाँ अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आया और आते ही गालियां देने लगा। नाजायज असलहे से हमारे पुत्र बिलाल के ऊपर से जान से मारने की नियत से सीने में गोली मार दी। जिससे बिलाल चीखने चिल्लाने लगा। बड़े पुत्र की पत्नी महरीन दौड़कर आयी तो उसने देखा बिलाल जमीन पर पड़ा तड़प रहा है। तभी कमाल अली ने शमी अली खाँ पुत्र जाहिद खाँ को गोली मारकर भागते हुये देखा उसके साथ में दो अज्ञात लोग भी थे, जिन्हे सामने आने पर पहचाना जा सकता है।
तहरीर में कहा गया वे लोग बिलाल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहाँ डाँ.अमरेश ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर फर्रुखाबाद लोहिया के लिए रेफर कर दिया। वहीं लोहिया में उपचार के दौरान डा. बिलाल की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर शमी खाँ तथा ब उसके दो अज्ञात सथियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की जांच पड़ताल तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गयी है।
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:- एआरटीओ का आडिओ वायरल अधिवक्ता हुए लामबंद।
फर्रुखाबाद--सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) द्वारा ट्रक मालिक के साथ हुई फोन पर लेंन-देन का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है| वही ट्रक मालिक नें जिलाधिकारी से मिलकर एआरटीओ की शिकायत भी की है| अधिवक्ताओं नें कार्यवाही करने की मांग जिलाधिकारी से की|
शनिवार को जनपद मैंनपुरी के कुसमरा निवासी गुड्डू यादव पुत्र अहिवरन सिंह नें बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया और अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी से भेट कर शिकायती पत्र सौपा| जिसमे यह आरोप लगाया गया है कि ट्रक गुड्डू के भाई सुदीप के नाम है| जिसे एआरटीओ ने निरुद्ध किया था|
जिसे छुड़ाने के लिए उन्होंने एआरटीओ के कार्यलय में कार्यरत कर्मी अभिराम चतुर्वेदी से बात की| जिस पर अभिराम नें एआरटीओ से वार्ता करायी| जिसके बाद आवास विकास एक भाजपा नेता के होटल में एआरटीओ नें 1 लाख 40 हजार रूपये लिए और रशीद 1 लाख 6200 रूपये की दी| एआरटीओ पर आरोप लगाया कि 34,800 रूपये का गोलमाल कर लिया|
वही 11 अगस्त को अवमुक्त का आदेश जारी कर दिया| वही यह भी आरोप शिकायत कर्एता गुड्आडू नें लगाया कि एआरटीओ के कर्मी अभिराम नें भी 20 हजार रूपये सुविधा शुल्क के रूप में बसूल किये| गुड्डू और एआरटीओ के बीच हुई वार्ता का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| शिकायतकर्ता के साथ तकरीबन दो दर्जन अधिवक्ता शिकायत करने पंहुचे| जिलाधिकारी नें जाँच कराकर कार्यावाही की बात कही है।
फर्रूखाबाद: से:- सुनील शुक्ला की:-रिपोर्ट:
No comments