फर्रूखाबाद:- मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत पर कब्र से निकाला गया शव।
फर्रूखाबाद:- मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत पर कब्र से निकाला गया शव।
फर्रुखाबाद --जहानगंज थानाफर्रूखाबाद:- मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत पर कब्र से निकाला गया शव। क्षेत्र के अंतर्गत न्यामतनगर भड़ोसा में आपसी विवाद 4 मार्च 2019 को हुआ था उस समय अरबाज उम्र 16 साल पुत्र जाकर अपनी दुकान पर खड़ा था ईट लगने से घायल हो गया और उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी इस संबंध में जाकिर ने गांव के ही माशाअल्लाह नईम सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक ने अरबाज की मृत्यु बीमारी और हृदय गति रुकने से बताया था जिसे जाकिर संतुष्ट नहीं था मुख्यमंत्री के पोर्टल पर जाकीर ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आज डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर फर्रुखाबाद अनिल कुमार सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर ऐसो जहानगंज अंगद सिंह की उपस्थिति में कब्र से सब बाहर निकाला गया और दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया !
फर्रूखाबाद:- सुनील शुक्ला की:- रिपोर्ट:
फर्रुखाबाद --जहानगंज थानाफर्रूखाबाद:- मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत पर कब्र से निकाला गया शव। क्षेत्र के अंतर्गत न्यामतनगर भड़ोसा में आपसी विवाद 4 मार्च 2019 को हुआ था उस समय अरबाज उम्र 16 साल पुत्र जाकर अपनी दुकान पर खड़ा था ईट लगने से घायल हो गया और उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी इस संबंध में जाकिर ने गांव के ही माशाअल्लाह नईम सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक ने अरबाज की मृत्यु बीमारी और हृदय गति रुकने से बताया था जिसे जाकिर संतुष्ट नहीं था मुख्यमंत्री के पोर्टल पर जाकीर ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आज डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर फर्रुखाबाद अनिल कुमार सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर ऐसो जहानगंज अंगद सिंह की उपस्थिति में कब्र से सब बाहर निकाला गया और दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया !
फर्रूखाबाद:- सुनील शुक्ला की:- रिपोर्ट:

No comments