Breaking News

फर्रूखाबाद:- एक साथ दो गांवो मे चोरों का कहर वरपा।

फर्रूखाबाद:- एक साथ दो गांवो मे चोरों का कहर वरपा।

कंपिल:- थाना क्षेत्र के दो गांवो में बीती रात दीवार फांदकर घुसे चोरों ने नगदी व जेवरात समेत लाखों का माल साफ कर दिया। एक घर में नकब लगाने का प्रयास असफल रहा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मामले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज नहीं की है।
क्षेत्र के गांव दीपपुर नगरिया निवासी अशोक कुमार पुत्र परमेश्वरी के घर में दीवार फांदकर घुसे चोरों ने करीब 60 हजार रुपये के सोने के जेवर व बेटी के इलाज के लिए रखे 16 हजार रुपये की नगदी चुरा ली। वहीं दूसरी घटना में इसी गांव निवासी पड़ोस के रहने वाले राजेंद्र मिश्रा के घर में चोरों ने नकब लगाना शुरू किया। खटपट की आवाज आने पर सभी लोग जाग गये और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्र में चोरों की तलाशी की लेकिन चोर फरार हो गए।
तीसरी घटना में ग्राम पंचायत पुरौरी के मजरा हथवाया निवासी राजेंद्र पुत्र रामचंद्र के घर में बीती रात को चोर दीवार फांदकर प्रवेश कर गए। उस समय राजेंद्र अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे और परिवार के कुछ लोग घर के किनारे बने घेर में सो रहे थे। रात को किसी पहर चोर दीवार फांदकर घर में घुस आए। चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़कर बक्सों से सोने की चेन, चार जोड़ी कुंडल, सोने के कंगन, हार, मांगबेंदी मटर माला , कई जोड़ी पायल , कीमती कपड़े व पैंतीस हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। सुबह उठने पर सामान बिखरा देखकर परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने 100 नम्बर पुलिस को सूचना दी। 100 न. व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई।
थानाध्यक्ष झांझनलाल सोनकर ने बताया अभी तहरीर नही मिली है। फिर भी मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

फर्रूखाबाद:- से:- सुनील शुक्ला:- की:- रिपोर्ट:

No comments