Breaking News

फर्रूखाबाद:- थाने में बैठक कर शांति बनाये रखने की अपील किया:

फर्रूखाबाद:- थाने में बैठक कर शांति बनाये रखने की अपील किया:

राजेपुर थाना में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गणेश पूजा व मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। वहीं इस्पेक्टर जयंती प्रसाद ने सहयोग व शांति बनाए रखने की अपील की। बैठक में क्षेत्रीय प्रधान व ग्रामीण बैठक में मौजूद रहे। वहीं इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि। मोहर्रम गणेश पूजा त्यौहार पर गांव में शांति बनाए रखें। तथा सहयोग करें। वही जो अफवाह बच्चा चोर की चल रही है। वह अफवाह गलत है। इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार एसआई संजय यादव एसआई किरन नागर प्रधान उमेश सिंह प्रधान सुशील वर्मा प्रधान जवाहर यादव,  प्रधान विजय कुमार,  प्रबल प्रताप, आदि प्रधान लोग मौजूद रहे।


फर्रूखाबाद:- से:- सुनील शुक्ला:- की:- रिपोर्ट:

No comments