Breaking News

हरदोई:- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के दो थानो का किया औचक निरीक्षण।

हरदोई:- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के दो थानो का किया औचक निरीक्षण।



समय से सभी रजिस्टरो पर अंकन किया जायेः-पुलकित खरे
हरदोई, 31 अगस्त 2019ः-पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए 

मजिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के थाना देहात कोतवाली एवं थाना टड़ियावां का औचक निरीक्षण किया। उन्होने अपने निरीक्षण में थाना देहात कोतवाली में महिला हेल्प लाइन रजिस्टर, बन्दीगृह, कम्प्यूटर कक्ष, आईजीआरएस मामले, माल खाना रजिस्टर, टाॅप टेन अपराधियो की सूची, शस्त्र रजिस्टर, थाना समाधान रजिस्टर, रजिस्टर नं0 4 तथा कुछ गाॅवो के और,
रजिस्टर नं0 8 का बारीकी से निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि समय से सभी रजिस्टरो


पर अंकन किया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होने पुलिस एवं

पीएसी आवास का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त परिसर की साफ सफाई, बाउण्ड्रीवाल की स्थिति, पानी की व्यवस्था

आदि का निरीक्षण करते हुए कहा कि परिसर को साफ सुथरा रखे एवं खाली पड़े स्थानो पर पौधो का रोपण करे।

उन्होने अपने औचक निरीक्षण के क्रम में
थाना टड़ियावां का भी औचक निरीक्षण किया। थाना टडियावां पहुॅचकर कार्यालय में संरक्षित अभिलेखो का रख रखाव, कम्प्यूटर कक्ष,


आईजीआरएस मामलो का निस्तारण, आॅनलाईन फीडिंग,

सीज किये गये वाहनो की स्थिति, महिला हेल्प लाइन, पानी की व्यवस्था, वर्ष 2017-18 के शेष तीन मामलो को निस्तारण के आदेश दिये। इसके अतिरिक्त शस्त्र वितरण रजिस्टर को देखते हुए आवंटित किये गये शस्त्रो की जानकारी प्राप्त की। 

रजिस्टर नं0 4, रजिस्टर नं0 8, त्योेहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, टाॅप 10 बोर्ड को बाहर दीवाल पर लगाने के निर्देश दिये।


उन्होने कहा कि इस पर अंकित अपराधियो को विरूद्व कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। 















परिसर की साफ सफाई आदि का भी बारीकी से निरीक्षण किया।



जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टड़ियावां का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने हेपेटाइटिस बी के टीके कम लगाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की
02. विकास खण्ड टड़ियावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जिलाधिकारी पुलकित खरे ने औचक निरीक्षण किया। उन्होने अपने निरीक्षण में वितरण कक्ष
पहुॅचकर वितरित की जाने वाली दवाईयों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रतिदिन वितरण की स्थिति के अंकन के सम्बन्ध में फार्मासिस्ट से जानकारी लेने पर बताया गया कि मरीजो को वितरित की जाने वाली दवाईयो का कोई रजिस्टर नही बनाया गया है। प्रतिदिन स्टाक के रूप में प्राप्त दवाईयो का वितरण किया जाता है। 
इसके अलावा स्त्री एवं प्रसूति कक्ष, डाॅक्टर्स कक्ष, टीकाकरण कक्ष, 30 बेड का वार्ड रूम, शौचालय, प्रयोगशाला, लेबर रूम पर तैनात डाॅक्टर एवं स्टाफ नर्स की उपस्थिति, एनआरटीसीपी कक्ष सहित अन्य विभिन्न कक्षो का निरीक्षण किया। उन्होने
अपने निरीक्षण में उपस्थित मरीजो से भी वार्ता की। केन्द्र पर उपस्थित आशाओं से वार्ता करते हुए आशा भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। केन्द्र पर एम्बुलेन्स 102 एवं 108 के सम्बन्ध में एमओआईसी द्वारा बताया गया कि यहाॅ पर चार एम्बुलेन्स है

जिसमें 102 की दो एवं 108 की दो एम्बुलेन्स कार्य कर रही है। परिसर की साफ सफाई कम होने पर एमओआईसी द्वारा बताया गया कि एक सफाई कर्मी तैनात है।
जिलाधिकारी ने जेएसवाई के अन्तर्गत लाभार्थी भुगतान एवं आशा भुगतान की जानकारी प्राप्त की।

जिसमें बताया गया कि माह अगस्त में 225 लाभार्थियो में से 203 का भुगतान किया जा चुका है। जिसका विवरण प्रस्तुत न कर पाने पर जिलाधिकारी ने आज शाम तक सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने जेएसवाई के लाभार्थियो में।

बच्चों को लगने वाले हेपेटाइटिस बी के टीके कम लगाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डिस्चार्ज काॅपी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत उपस्थित रहे।

भारत के बाहर आलू निर्यात करने की दशा में रू0-200/- प्रति कुं0 की दर से वास्तविक परिवहन भाड़ा  अनुदान दिया जायेगा:- जिला उद्यान अधिकारी।
आलू ताज ब्राण्ड होने पर अतिरिक्त 50/-रू0 प्रति कुं0 प्रमोशन अनुदान प्रदान किया जायेगा:- सुरेश
03. जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने किसान भाईयों को सूचित किया हे कि आलू एक नकदी फसल के साथ-साथ अत्यन्त संवेदनशील फसल है जिस पर मौसम की प्रतिकूलता प्रभाव शीघ्र हो जाता है और शीतगृहों से आलू की निकासी अत्यन्त धीमी गति से चल रही हैं तथा वर्ततान समय में प्रदेश की प्रमुख्या मण्डियों में आलू के थोक बाजार भाव 27 अगस्त 2019 तक रू0- 685-00 से 1050-00 रू0 प्रति कुन्तल हैं।
उन्होने बताया है कि प्रदेश के निजी शीतगृहों में अवशेष आलू बाजार भाव को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को उनके आलू उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त हो, इसलिए आलू की खपत/निकासी बढ़ाये जाने की आवश्यकता है।

और साथ ही आलू उत्पादकों व आलू व्यापारियों को भारत के बाहर आलू निर्यात करने की दशा मं रू0-200/- प्रति कुं0 की दर से वास्तविक परिवहन भाड़ा व्यय का 25 प्रतिशत जो कम हो, की दर से परिवहन भाड़ा अनुदान दिया जायेगा और यदि निर्यात किये जाने वाले आलू ताज ब्राण्ड होगा तो ब्राण्ड प्रमोशन नीति के अन्तर्गत मण्डी परिषद द्वारा ऐसे आलू रू0-50/- प्रति कुं0 की दर से अतिरिक्त ब्राण्ड प्रमोशन अनुदान प्रदान किया जायेगा तथा निर्यात किये जाने वाले आलू पर मण्डी शुल्क व विकास सेस से छूट दी जायेगी।
जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों को सलाह दी है कि शीतगृहों से आलू धीरे-धीरे निकाल कर बिक्री करते रहे जिससे उन्हें उसका उचित लाभ मिल सके साथ ही शीतगृह स्वामियों से भी कहा है कि जिन किसानों का आलू शीतगृह में भण्डारित है उन्हें आलू का उचित मूल्य दिलवाने में सहयोग करें।

01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का ईवीपी, मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जायेगा
04. उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने सूचित किया हे कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का ईवीपी, मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होने कहा है कि उक्त अवधि में मतदाताओं द्वारा स्वयं अपने नामों का सत्यापन एनवीएसपी पोर्टल पर जाकर नाम का सत्यापन कर सकते हैं तथा टोल फ्री नम्बर 1800-180-1950 पर भी काल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हरदोई: से:- डीपी सिंह चौहान की:- रिपोर्ट:

No comments