Breaking News

फर्रूखाबाद:- राजीव गाँधी की जयंती पर हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता।

फर्रूखाबाद:- राजीव गाँधी की जयंती पर हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता।

पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 75 वीं जयंती पर ' मै युवा हूँ मेरा भी एक सपना ' विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जिले में तीन केंद्रों पर किया गया ! फरुखाबाद में 966 मोहम्दाबाद में 1209 कायमगंज में 170 बच्चों ने इस लिखित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ! जिले के सभी केंद्रों की व्यवस्था कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष मृतुंजय शर्मा की अगुवाई में हुई ! मोहम्दाबाद की जीतेन्द्र सिंह, फर्रुखाबाद की प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र यादव, कायमगंज की मनोज गंगवार ने व्यवस्था देखी ! परीक्षा के समय स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई  !


फर्रूखाबाद:- सोते रह गए परिवार संग शिक्षक घर में चोरी  हो गई। 

रात शिक्षक के घर ताला तोड़कर नकदी व सामान साफ कर दिया। सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस नें जाँच पड़ताल की।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढिया ढिलावल निवासी अमर सिंह प्राइवेट शिक्षक है। बीती रात वह घर के भीतर बरामदे में सो रहे थे। उनका पुत्र सुमित व पुत्रवधू आरती घर की छत पर सो रहे थे। अमर सिंह नें बताया कि चोर मकान के पीछे बने शौचालय के सहारे छत पर चढ़ गये और जीने के सहारे नीचे घर में आ गये। घर के कमरे में ताला नही लगा था। जिसका फायदा उठाकर चोर आसानी से घर के दो कमरों में दाखिल हुए और उसमे रखे अलमारी और बक्से से 50 हजार की नकदी और व जेबरात चोरी कर ले गये। सुबह लगभग 3.30 बजे अमर सिंह चार्जिंग में लगा अपना मोबाइल लेनें के लिए उठे तो उनका मोबाइल भी गायब मिला । तो उन्होंने अपने पुत्र को जानकारी दी। देखने पर पता चला की चोरी हो गयी। जानकारी मिलने पर डायल 100 पुलिस और मेडिकल कालेज बधार चौकी इंचार्ज रामलखन भी मौके पर आ गय। उन्होंने जाँच पड़ताल की। अमर सिंह नें पुलिस को तहरीर दी। चौकी इंचार्ज नें बताया कि जाँच की जा रही है। जाँच के बाद मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

फर्रूखाबादः से:- सुनील शुक्ला की:- रिपोर्ट:

No comments