हरदोई:- पशु आश्रय स्थलों में अराजकता फैलाने पर एफआईआर दर्ज करा कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी: डीएम।
डीएम।
08 व्यक्तियों के विरूद्व पशु कू्ररता अधिनियिम के तहत एफआई दर्ज कराई गयी:- जे0एन0पाण्डेय
04. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जे0एन0 पाण्डेय ने बताया है कि जनपद में 73 अस्थाई पशु आश्रय स्थल संचालित है जिनमें 10300 निरीश्रित एवं बेसहारा पशुओं को आश्रय दिया गया है जिसकी ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव द्वारा भरण पोषण किया जा रहा है तथा पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा नियमित भ्रमण कर चिकित्सा तथा टीकारण का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बेसहारा पशुओं के संरक्षण हेतु सहभागिता योजना चलाई जा रही है जिसमे कोई भी पशु पालक अधिकतम चार गोवंश संरक्षित आश्रय स्थलों से प्राप्त कर सकते है, उन्हें प्रति पशु 900/-रू0 महीने में अधिकतम 3600/-रू0 प्रति माह सीधे खाते में जमा कराया जायेगा और पशु प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र सभी पशु चिकित्सालयों में उपलब्ध है, जहां से किसी भी कार्य दिवस में आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि जनपद में संचालित ब्लाक बावन के पशु आश्रय स्थल पर विगत 27 अगस्त 2019 को कुछ अराजक तत्वों द्वारा आश्रय स्थल में प्रवेश कर अराजकता करते हुए पशुओं को बाहर कर दिया गया तथा कर्मचारियोें से मारपीट की गयी। उन्होने बताया इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित प्रधान पति अनसुल हसन एवं पंचायत सचिव के माध्यम से 08 व्यक्तियों के विरूद्व पशु कू्ररता अधिनियिम के तहत एफआई दर्ज कराई गयी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति गोशालयों के संचालन एवं ग्राम प्रधान के आश्रय स्थल संचालन में बाधा उत्पन्न करता है या पशु आश्रय स्थलों में अराजकता फैलाता है तो उनके विरूद्व एफआईआर दर्ज करा कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
हरदोई:- से: डीपी सिंह चौहान:-की:- रिपोर्ट:
No comments